शिमलाः कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नगर निकाय चुनावों में जीते उम्मीदवारों को डराने-धमकाने और प्रलोभन देने के आरोप लगाए हैं. शिमला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का पूरे जिले में सूपड़ा साफ हो गया है. इससे बीजेपी पूरी तरह से बौखला गई है. अब कांग्रेस समर्थित पार्षदों को अपनी तरफ करने के लिए दबाव बना रही है.
बीजेपी का दावा पूरी तरह से झूठी
छाजटा ने कहा कि कई जगहों पर पार्षदों को प्रलोभन देने के साथ ही डराया-धमकाया भी जा रहा है. बीजेपी अब जोड़-तोड़ कर नगर निकाय बनाने में लगी है लेकिन कांग्रेस एकजुट है. छाजटा ने कहा कि शिमला जिला में आठ नगर निकाय पर कांग्रेस ने अपनी जीत का परचम लहराया है. कई जगहों पर बीजेपी के एक-दो उम्मीदवार ही जीते हैं. ठियोग में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत का दावा पूरी तरह झूठा और गुमराह करने वाला है. बीजेपी जोड़-तोड़ करने में माहिर है, लेकिन अब बीजेपी की नहीं चलने वाली है.
कांग्रेस का विधानसभा में जीत का दावा
यशवंत छाजटा ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की उल्टी गिनती शुरु हो गई है. छाजटा ने इस जीत का श्रेय कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर को देते हुए कहा कि जिस तरह से दो सालों से राठौर काम कर रहे हैं, उससे कार्यकर्ताओं में उत्साह है. छाजटा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के बाद अब पंचायत जिला परिषद चुनाव में भी कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहराएगी. साथ ही साल 2022 के विधानसभा में जीत कर अपनी सरकार बनाएगी.
जीते हुए पार्षदों के साथ विक्रमादित्य सिंह ने की बैठक
जिला के नगर निकाय और नगर परिषद में जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार भी मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचे. रोहड़ू, रामपुर, ठियोग और सुन्नी के अधिकतर उम्मीदवार कांग्रेस भवन में मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह भी यहां पहुंचे और जीते उम्मीदवारों के साथ बैठक की. कांग्रेस में अब निकाय और जिला परिषद अध्यक्ष बनाने को लेकर कसरत भी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ेंः अर्की नगर पंचायत: अनुज गुप्ता अध्यक्ष और हेमेंद्र गुप्ता उपाध्यक्ष बने