ETV Bharat / state

Shimla Rural Seat Result: शिमला ग्रामीण सीट से कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह जीते, यहां देखें किसे मिले कितने मत

जिले की शिमला ग्रामीण सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह जीत चुके हैं. जो पहले राउंड से ही आगे चल रहे थे. विक्रमादित्य सिंह को कुल 32973 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा के रवि मेहता को कुल 19654 वोट मिले हैं. (Shimla Rural Assembly Seat Result ) (Votes Counting in Shimla Rural Seat 2022) (Vikramaditya Singh of INC won)

Vikramaditya Singh of INC won
शिमला ग्रमीण सीट
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 11:07 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 7:03 PM IST

शिमला ग्रामीण सीट: जिले की शिमला ग्रामीण सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह जीत चुके हैं. जो पहले राउंड से ही आगे चल रहे थे. पहले राउंड में उन्हें 2462, दूसरे में 2452, तीसरे में 2319, चौथे में 1394, पांचवें में 1311, छठे में 1800, सातवें में 1467, आठवें में 1959, नौवें में 2080, दसवें में 2376, 11वें में 2315, 12वें में 2238, 13वें में 1964, 14वें में 2588, 15वें पर 1928 16वें में 2320 वोट डले हैं. विक्रमादित्य सिंह को कुल 32973 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा के रवि मेहता को कुल 19654 वोट मिले हैं.

दुसरी बार जीते विक्रमादित्य सिंह- शिमला ग्रामीण सीट पर 2017 में भी विक्रमादित्य सिंह ने यहां से जीत हासिल की थी. 2017 में विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ भाजपा के डॉ. प्रमोद शर्मा थे. (Votes Counting in Shimla Rural Seat 2022)

शिमला ग्रामीण सीट पर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह जीते.

बता दें कि यहां पर जिले की शिमला ग्रामीण सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और बीजेपी के रवि मेहता के बीच कड़ा मुकाबला था. इस सीट पर कुल 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इस सीट पर इस बार 73.47 प्रतिशत मतदान हुआ था. शिमला शहर के साथ लगता ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र 2007 के बाद किए गए डिलिमिटेशन से आस्तिव में आया था. (Shimla Election Result 2022) (Shimla Rural Assembly Seat Result) (Votes Counting in Shimla Rural Seat 2022)

इसमें पूर्व कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र के सुन्नी क्षेत्र और कुछ कसुम्पटी हल्के के क्षेत्रों को लिया गया. डिलिमिटेशन के बाद यहां दो बार चुनाव हुए और दोनों बार ही यहां पर कांग्रेस विजयी रही है. साल 2012 में पूर्व स्व. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने चुनाव लड़ा और वह यहां से जीते. इसके बाद 2017 में स्व. वीरभद्र सिंह ने अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह के लिए यह सीट खाली करवाई और खुद अर्की से चुनाव जीता. 2017 में यहां से विक्रमादित्य सिंह विधायक बने. (Shimla Rural Assembly constituency)

विक्रमादित्य सिंह बनाम रवि मेहता की जंग- शिमला ग्रामीण सीट पर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह का मुकाबला बीजेपी के रवि मेहता से था. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र हॉट सीट मानी जाती है. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह ने पहले चुनाव लड़ा और फिर अब उनके बेटे इस क्षेत्र से चुनावी मैदान में आए. विक्रमादित्य सिंह 2017 में पहली बार यहां से विधानसभा के लिए चुने गए. अब विक्रमादित्य फिर वहीं से जीते हैं. इस तरह अब कांग्रेस ने यहां से हैट्रिक लगा ली है. (Vikramaditya Singh vs Ravi Mehta)

इस बार कुल 6 उम्मीदवार मैदान में हैं- शिमला जिले के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में अबकी बार छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इनमें कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह, भाजपा के रवि मेहता, आम आदमी पार्टी के प्रेम कुमार, बीएसपी से बलविंदर सिंह, आरडीपी से पूर्ण दत्त और एक निर्दलीय प्रवीण कुमार भी चुनावी दंगल में थे. हालांकि कहने को तो यहां से छह उम्मीदवार हैं, लेकिन असली मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में ही था. (Himachal Assembly Election Result 2022) (Shimla Urban seat result)

विक्रमादित्य सिंह के पास कितनी संपत्ति?- वर्तमान विधायक विक्रमादित्य सिंह के पास 1,01,39,61,033 (101 करोड़) की चल-अचल संपत्ति है. हिमाचल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है.

रवि मेहता के पास कितनी संपत्ति?- भाजपा के प्रत्याशी रवि मेहता ने हल्फनामे में अपनी चल और अचल संपत्ति 2.30 करोड़ दिखाई है. इसमें इनके परिवार की 17 लाख की चल और 2.13 करोड़ की अचल संपत्ति है.

2017 के नतीजे- शिमला ग्रामीण सीट पर 2017 में कांग्रेस के सिटिंग विधायक विक्रमादित्य सिंह ने जीत हासिल की थी. 2017 में विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ भाजपा के डॉ. प्रमोद शर्मा थे. (Votes Counting in Shimla Rural Seat 2022)

शिमला ग्रामीण सीट: जिले की शिमला ग्रामीण सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह जीत चुके हैं. जो पहले राउंड से ही आगे चल रहे थे. पहले राउंड में उन्हें 2462, दूसरे में 2452, तीसरे में 2319, चौथे में 1394, पांचवें में 1311, छठे में 1800, सातवें में 1467, आठवें में 1959, नौवें में 2080, दसवें में 2376, 11वें में 2315, 12वें में 2238, 13वें में 1964, 14वें में 2588, 15वें पर 1928 16वें में 2320 वोट डले हैं. विक्रमादित्य सिंह को कुल 32973 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा के रवि मेहता को कुल 19654 वोट मिले हैं.

दुसरी बार जीते विक्रमादित्य सिंह- शिमला ग्रामीण सीट पर 2017 में भी विक्रमादित्य सिंह ने यहां से जीत हासिल की थी. 2017 में विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ भाजपा के डॉ. प्रमोद शर्मा थे. (Votes Counting in Shimla Rural Seat 2022)

शिमला ग्रामीण सीट पर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह जीते.

बता दें कि यहां पर जिले की शिमला ग्रामीण सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और बीजेपी के रवि मेहता के बीच कड़ा मुकाबला था. इस सीट पर कुल 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इस सीट पर इस बार 73.47 प्रतिशत मतदान हुआ था. शिमला शहर के साथ लगता ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र 2007 के बाद किए गए डिलिमिटेशन से आस्तिव में आया था. (Shimla Election Result 2022) (Shimla Rural Assembly Seat Result) (Votes Counting in Shimla Rural Seat 2022)

इसमें पूर्व कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र के सुन्नी क्षेत्र और कुछ कसुम्पटी हल्के के क्षेत्रों को लिया गया. डिलिमिटेशन के बाद यहां दो बार चुनाव हुए और दोनों बार ही यहां पर कांग्रेस विजयी रही है. साल 2012 में पूर्व स्व. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने चुनाव लड़ा और वह यहां से जीते. इसके बाद 2017 में स्व. वीरभद्र सिंह ने अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह के लिए यह सीट खाली करवाई और खुद अर्की से चुनाव जीता. 2017 में यहां से विक्रमादित्य सिंह विधायक बने. (Shimla Rural Assembly constituency)

विक्रमादित्य सिंह बनाम रवि मेहता की जंग- शिमला ग्रामीण सीट पर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह का मुकाबला बीजेपी के रवि मेहता से था. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र हॉट सीट मानी जाती है. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह ने पहले चुनाव लड़ा और फिर अब उनके बेटे इस क्षेत्र से चुनावी मैदान में आए. विक्रमादित्य सिंह 2017 में पहली बार यहां से विधानसभा के लिए चुने गए. अब विक्रमादित्य फिर वहीं से जीते हैं. इस तरह अब कांग्रेस ने यहां से हैट्रिक लगा ली है. (Vikramaditya Singh vs Ravi Mehta)

इस बार कुल 6 उम्मीदवार मैदान में हैं- शिमला जिले के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में अबकी बार छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इनमें कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह, भाजपा के रवि मेहता, आम आदमी पार्टी के प्रेम कुमार, बीएसपी से बलविंदर सिंह, आरडीपी से पूर्ण दत्त और एक निर्दलीय प्रवीण कुमार भी चुनावी दंगल में थे. हालांकि कहने को तो यहां से छह उम्मीदवार हैं, लेकिन असली मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में ही था. (Himachal Assembly Election Result 2022) (Shimla Urban seat result)

विक्रमादित्य सिंह के पास कितनी संपत्ति?- वर्तमान विधायक विक्रमादित्य सिंह के पास 1,01,39,61,033 (101 करोड़) की चल-अचल संपत्ति है. हिमाचल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है.

रवि मेहता के पास कितनी संपत्ति?- भाजपा के प्रत्याशी रवि मेहता ने हल्फनामे में अपनी चल और अचल संपत्ति 2.30 करोड़ दिखाई है. इसमें इनके परिवार की 17 लाख की चल और 2.13 करोड़ की अचल संपत्ति है.

2017 के नतीजे- शिमला ग्रामीण सीट पर 2017 में कांग्रेस के सिटिंग विधायक विक्रमादित्य सिंह ने जीत हासिल की थी. 2017 में विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ भाजपा के डॉ. प्रमोद शर्मा थे. (Votes Counting in Shimla Rural Seat 2022)

Last Updated : Dec 8, 2022, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.