शिमला: हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन खुलते ही नशा तस्करों ने फिर से अपना अवैध कारोबार शुरू कर दिया है और युवा इसकी चपेट में आने लगे हैं. इसी पर नकेल कसने के लिए शिमला पुलिस ने कमर कस ली है. नशा मुक्त हिमाचल अभियान को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को प्रभारी थाना न्यू शिमला लक्ष्मण ठाकुर ने अपनी टीम के साथ टैक्सी ऑपरेटर यूनियन खलीनी व बीसीएस और तारा माता ट्रक ऑपरेटर यूनियन बीसीएस के ड्राइवरों व गाड़ी के मालिकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया.
पुलिस ने नशे के बारे में बताते हुए नेशनल इमरजेंसी नंबर 112 और ड्रग फ्री हिमाचल ऐप की जानकारी दी साथ ही साथ डाउनलोड भी करवाई. साथ ही किसी भी प्रकार के नशा न करने व नशा तस्करों की सूचना इन ऐप व अन्य विभिन्न माध्यमों से पुलिस तक पहुंचाने के बारे में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया.
नशा मुक्त अभियान में पुलिस को दें सहयोग
पुलिस ने भी सभी से नशा मुक्त अभियान में पुलिस का सहयोग देने की अपील की है और सरकार की ओर से जारी विभिन्न हेल्पलाइन ऐप, शक्ति बटन के बारे में भी जानकारी दी. थाना प्रभारी न्यू शिमला लक्ष्मण ठाकुर ने बताया कि हम ज्यादातर समय खाली बैठे रहते हैं, तो ऐसे में हमारा मन नशीले पदार्थों के सेवन की तरफ ओर अधिक आकर्षित होता है. इसलिए खुद को क्रियाशील कार्यों में व्यस्त रखें व नशे से दूर रहें.
ड्रग फ्री हिमाचल ऐप
अगर आपके आस-पास किसी भी व्यक्ति के बारे में उसके नशे के कारोबार में संलिप्त होने की सूचना हो, तो उसकी सूचना ड्रग फ्री हिमाचल ऐप व नेशनल इमरजेंसी नंबर ऐप 112 इंडिया या अन्य किसी संबंधित हेल्पलाइन नंबर कर सपंर्क करें.
इसके अलावा थाना प्रभारी न्यू शिमला के नंबर 88947-28017 /94595-58201 के माध्यम से तुरंत पुलिस को जानकारी दे सकते हैं. आपकी दी हुई सूचना में आपका नाम व पहचान गोपनीय रखी जाएगी.
पढ़ें: निहरी में 54 वर्षीय बुजुर्ग पर पत्थरों से किया हमला, पीड़ित IGMC में उपचाराधीन