ETV Bharat / state

मास्क ना पहनने वालों पर चला शिमला पुलिस का डंडा, 6.84 लाख रुपये जुर्माना वसूला

कोरोना काल में मास्क नहीं पहनने वालों पर शिमला पुलिस का डंडा चला है. पुलिस ने अप्रैल से लेकर सितंबर महीने तक 1539 लोगों का चालान कर चुकी है, जिसमें पुलिस ने 6.84 लाख रुपये बतौर जुर्माना वसूला है.

Shimla police challan 1539 people for not wearing masks
Shimla police challan 1539 people for not wearing masks
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 5:41 PM IST

शिमला: कोरोना संकट काल में कोविड-19 नियमों का पालन ना करने वाले लोगों पर पुलिस सख्त रही. मास्क ना पहनने वालों को पहले समझाया गया और जो उसके बाद भी नहीं माने उनका चालान काटा गया.

पुलिस के पास लोगों को कोरोना से बचाने का वैसे तो कोई तरीका नहीं था, लेकिन सरकार के निर्देशानुसार जो लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया है, उसका पुलिस ने इमानदारी के साथ पालन किया.

इसका अंदाजा पुलिस द्वारा जिला में कोविड-19 के दौरान काटे गए चालान से देखा जा सकता है. पुलिस के अभी भी पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों के लिए यह निर्देश है कि बिना मास्क के बिल्कुल भी न घूमें. अगर कोई नियमों की पालना नहीं करता है तो पुलिस यह बदार्शत नहीं करेंगी.

Shimla police challan 1539 people for not wearing masks
फोटो.

शिमला में पुलिस ने कोविड नियमों का पालन नहीं करने वालों के धड़ाधड़ चालान काटे हैं. जिला शिमला पुलिस ने अप्रैल से सितंबर तक सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क घूमने वाले लोगों के कोर्ट गए चालान का आंकड़ा जारी किया है.

पुलिस इस अंतराल में 1539 लोगों का अब तक चालान कर चुकी है. जिसमें पुलिस 6.84 लाख रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है. शुरुआत में प्रति व्यक्ति 100 रुपये जुर्माना वसूला जा रहा था, अब 500 रुपये का चालान काटा जा रहा है.

Shimla police challan 1539 people for not wearing masks
फोटो.

इनमें रामपुर थाना के तहत पुलिस ने सर्वाधिक 541 चालान काटकर 1.57 लाख जुर्माना वसूला है, जबकि सदर थाना पुलिस ने 328 चालान कर 1.62 लाख वसूला, ठियोग में 122 लोगों के चालान से 60 हजार, जुब्बल में 112 चालान से 57 हजार, चिड़गांव में 84 चालान से 42 हजार 500 वसूले गए.

इसके अलावा कोटखाई में 78 चालान से 39 हजार, न्यू शिमला में 49 चालान से 23500, रोहड़ू में 43 चालान से 28 हजार, कुमारसेन में 35 चालान से 35 हजार, ढली में 29 चालान से 22 हजार, छोटा शिमला में 29 चालान से 14,500, कुपवी में 19 चालान से 9500, सुन्नी में 18 चालान से 9 हजार रुपये जुर्माना वसूला.

वहीं, ननखड़ी में 17 चालान से 6 हजार, चौपाल में 14 चालान से 7500, बालूगंज में 13 चालान से 6500, देहा व नेरवा में 4-4 चालान से 2-2 हजार, महिला थाना में 2 चालान से 1000 और झाकड़ी में एक चालान से 500 रुपये जुर्माना वसूला गया है. यह कार्रवाई जिले के 20 पुलिस थाना के अंतर्गत की गई है.

शिमला: कोरोना संकट काल में कोविड-19 नियमों का पालन ना करने वाले लोगों पर पुलिस सख्त रही. मास्क ना पहनने वालों को पहले समझाया गया और जो उसके बाद भी नहीं माने उनका चालान काटा गया.

पुलिस के पास लोगों को कोरोना से बचाने का वैसे तो कोई तरीका नहीं था, लेकिन सरकार के निर्देशानुसार जो लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया है, उसका पुलिस ने इमानदारी के साथ पालन किया.

इसका अंदाजा पुलिस द्वारा जिला में कोविड-19 के दौरान काटे गए चालान से देखा जा सकता है. पुलिस के अभी भी पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों के लिए यह निर्देश है कि बिना मास्क के बिल्कुल भी न घूमें. अगर कोई नियमों की पालना नहीं करता है तो पुलिस यह बदार्शत नहीं करेंगी.

Shimla police challan 1539 people for not wearing masks
फोटो.

शिमला में पुलिस ने कोविड नियमों का पालन नहीं करने वालों के धड़ाधड़ चालान काटे हैं. जिला शिमला पुलिस ने अप्रैल से सितंबर तक सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क घूमने वाले लोगों के कोर्ट गए चालान का आंकड़ा जारी किया है.

पुलिस इस अंतराल में 1539 लोगों का अब तक चालान कर चुकी है. जिसमें पुलिस 6.84 लाख रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है. शुरुआत में प्रति व्यक्ति 100 रुपये जुर्माना वसूला जा रहा था, अब 500 रुपये का चालान काटा जा रहा है.

Shimla police challan 1539 people for not wearing masks
फोटो.

इनमें रामपुर थाना के तहत पुलिस ने सर्वाधिक 541 चालान काटकर 1.57 लाख जुर्माना वसूला है, जबकि सदर थाना पुलिस ने 328 चालान कर 1.62 लाख वसूला, ठियोग में 122 लोगों के चालान से 60 हजार, जुब्बल में 112 चालान से 57 हजार, चिड़गांव में 84 चालान से 42 हजार 500 वसूले गए.

इसके अलावा कोटखाई में 78 चालान से 39 हजार, न्यू शिमला में 49 चालान से 23500, रोहड़ू में 43 चालान से 28 हजार, कुमारसेन में 35 चालान से 35 हजार, ढली में 29 चालान से 22 हजार, छोटा शिमला में 29 चालान से 14,500, कुपवी में 19 चालान से 9500, सुन्नी में 18 चालान से 9 हजार रुपये जुर्माना वसूला.

वहीं, ननखड़ी में 17 चालान से 6 हजार, चौपाल में 14 चालान से 7500, बालूगंज में 13 चालान से 6500, देहा व नेरवा में 4-4 चालान से 2-2 हजार, महिला थाना में 2 चालान से 1000 और झाकड़ी में एक चालान से 500 रुपये जुर्माना वसूला गया है. यह कार्रवाई जिले के 20 पुलिस थाना के अंतर्गत की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.