शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव की मतगणना का दौर जारी है. शुरुआती नतीजों में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है और बीजेपी फिलहाल दूसरे नंबर पर है. वहीं, बालूगंज वार्ड में भाजपा उम्मीदवार किरण बावा ने मतगणना के दौरान ईवीएम पर सवाल उठाए और चुनाव आयोग से इसकी शिकायत कर दी है. जिसके कारण बालूगंज वार्ड का परिणाम काफी देर से जारी किया गया. बालूगंज वार्ड से कांग्रेस के दलीप थापा ने जीत हासिल की है.
ईवीएम बदलने का आरोप: दरअसल बालूगंज वार्ड में ईवीएम पर सवाल खड़े किए गए हैं ,बालूगज वार्ड में भाजपा उम्मीदवार किरण बावा का कहना है कि जैसे ही बालूगंज वार्ड की तीसरी मशीन खोली गई तो उसका नंबर ही मैच नहीं हुआ. किरण बावा के मुताबिक उनके पोलिंग एजेंट के हस्ताक्षर भी बदले हुए हैं. दो फॉर्म में अलग-अलग हस्ताक्षर हैं, फॉर्म पर ईवीएम मशीन का नंबर भी अलग-अलग है. बीजेपी प्रत्याशी के मुताबिक अधिकारियों से आपत्ति दर्ज करवाने पर उन्हें मॉक ड्रिल और ईवीएम खराब होने का हवाला दिया गया है. फिलहाल किरण बावा ने रिटर्निंग ऑफिसर के सामने लिखित आपत्ति दर्ज करवा दी है और उन्होंने बालूगंज वार्ड के नतीजों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगी.
देर से घोषित हुआ परिणाम: गौरतलब है कि शिमला नगर निगम चुनाव की वोटिंग ईवीएम के जरिये हुई थी और गुरुवार सुबह 10 बजे मतगणना शुरू हुई. जिसके एक घंटे बाद ही परिणाम आने शुरू हो गए. लेकिन वार्ड नंबर 8 बालूगंज की मतगणना के दौरान बीजेपी प्रत्याशी ने ईवीएम बदलने का आरोप लगाया और इसकी लिखित शिकायत भी चुनाव आयोग को दी. जिसके कारण बालूगंज वार्ड का नतीजा 2 बजे के बाद आ पाया. बीजेपी उम्मीदवार की आपत्ति के बाद बालूगंज सीट पर परिणाम काफी देर तक घोषित नहीं किया गया. बीजेपी उम्मीदवार किरण बावा ने ईवीएम बदलने के आरोप लगाए हैं, साथ ही पोलिंग एजेंट के हस्ताक्षर बदले हुए होने पर भी उन्होंने सवाल खड़े करते हुए चुनाव आयोग को लिखित शिकायत दी है. गौरतलब है कि शिमला नगर निगम के सभी 34 वार्ड में 2 मई को मतदान हुआ था. जिसके बाद छोटा शिमला स्कूल में मतगणना हो रही है.