शिमला : नगर निगम शिमला चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही हर दल तैयारियों में जुट गया है. इस बीच आज यानी गुरुवार 13 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.वहीं, नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने कुछ उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है.
3 दिन कर सकेंगे नामांकन- नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशी 13, 17 और 18 अप्रैल को नामांकन भर सकेंगे. इन तीनों दिन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं. 19 अप्रैल को इन नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 21 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे. 21 अप्रैल को ही प्रत्याशियों को सिंबल दिए जाएंगे.
2 मई को वोटिंग, 4 मई को नतीजे- नगर निगम शिमला के सभी 34 वार्डों में 2 मई को मतदान होगा. वोटिंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. वहीं 4 मई को मतगणना होगी और इसके साथ ही शिमला शहर की नई सरकार तय हो जाएगी. गौरतलब है कि राज्य चुनाव आयोग ने 4 अप्रैल को नगर निगम चुनाव का कार्यक्रम जारी किया था, जिसके बाद से आचार संहित लागू है.
34 वार्ड की जंग- शिमला नगर निगम की सियासी जंग इस बार 34 वार्डों में होगी. आरक्षण रोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है. जिसके मुताबिक 34 में से 17 वार्ड महिलाओं के लिए रिजर्व किए गए हैं. 3 वार्ड ST यानी अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इसी तरह 3 वार्ड SC यानी अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं, जबकि बचे हुए 14 वार्ड अनारक्षित हैं.
कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर- शिमला नगर निगम की जंग में कांग्रेस और बीजेपी एक बार फिर आमने-सामने होगी. विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की ये पहली अग्निपरीक्षा होगी, वहीं बीजेपी भी निगम चुनाव में जीत का दावा कर रही है. दोनों पार्टियों की ओर से कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशी तय कर दिए गए हैं. कांग्रेस ने पहली सूची में 7 और दूसरी लिस्ट में 9 प्रत्याशी तय कर दिए हैं. कांग्रेस ने कुल 16 वार्डों में उम्मीदवार फाइनल कर दिए हैं तो बीजेपी ने एक ही लिस्ट में 24 वार्डों में प्रत्याशी तय कर दिए हैं. बता दें कि शिमला नगर निगम का पिछला चुनाव जून 2017 में हुआ था. बीते साल जून में कार्यकाल खत्म हो चुका है लेकिन वार्डों के पुनर्सीमांकन के कारण चुनाव करीब 11 महीने तक लटके रहे.
ये भी पढ़ें MC Shimla Election: नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी
ये भी पढ़ें : शिमला नगर निगम चुनाव: भाजपा ने जारी की 24 उम्मीदवारों की सूची, देर शाम तक हुई बैठक