शिमला: दूनियाभर में कोरोना के तांडव ने लोगों को परेशान कर रखा है. रोजाना हजारों लोगों की जान जा रही है. वहीं, हिमाचल में भी कोरोना लगातार अपने पांव पसार रहा है. इस बीच राहत की खबर ये है कि प्रदेश की राजधानी समेत पूरे शिमला जिला में अभी कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
शिमला के लोग सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रख रहे हैं. इसके अलावा जिला के लोगों को मास्क, सैनिटाइजर के प्रयोग के साथ हाथों को बार-बार साबुन से धोने के निर्देश दिये जा रहे हैं. यही कारण है कि शिमला में अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है. आईजीएसमी के एमएस डॉ. जनक राज ने शिमला की सभी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि की है. वहीं, शिमला पुलिस ने भी अपने फेसबुक पेज पर डाटा शेयर किया है.
शिमला में अब तक 1735 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिसमें सभी 1735 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. पुलिस व प्रशासन द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान जिला की इस उपलब्धि का एक बड़ा कारण माना जा रहा है. जिला के लोग सरकार और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्दशों का पूरा पालन कर रहे हैं. हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 78 पहुंच चुका है, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. हालांकि हिमाचल में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट ज्यादा है. बीते शनिवार को भी चार मरीज ठीक हुए हैं और अब कोरोना के मात्र 32 एक्टिव केस शेष रह गए हैं.
ये भी पढ़ें: 3 महीने बाद अनुयायियों से रूबरू हुए दलाई लामा, ऑनलाइन टीचिंग के माध्यम से किया मार्गदर्शन