शिमला : कोरोना महामारी के चलते एक माह से प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया है.
वहीं, मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान शनिवार से शुरू हो रहा है. हालांकि मस्जिदों में पहले से नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगाई गई है. डीसी शिमला ने भी रमजान के दौरान घरों में ही लोगों से रोजा रखने और नमाज पढ़ने की अपील की है.
डीसी अमित कश्यप ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है और मुस्लिम समाज का रमजान का महीना शुरू हो रहा है, जोकि काफी पवित्र माना जाता है.इस बार लॉकडाउन के कारण नवरात्रों में भी मंदिर पूरी तरह से बंद रहे है और साथ ही लॉकडाउन में मुस्लिम समाज द्वारा भी पूरा सहयोग दिया गया है. डीसी अमित कश्यप ने कहा कि जिला प्रशासन को सभी समुदाय का भरपूर सहयोग मिल रहा है और किसी को भी कोई समस्या आती है, तो वे उन्हें अवगत करवा सकते हैं.
बता दें शानिवर से रमजान का महीना शुरू हो रहा है और मुस्लिम समुदाय शनिवार को पहला रोजा रखेगा और एक महीने तक रमजान का महीना चलेगा, जिसके बाद ईद मनाई जाएगी. रमजान में जहां शाम को एक साथ बैठ के रोजा खोलते हैं और तराबी की नमाज पढ़ते हैं, लेकिन इस बार कोरोना के चलते लोगो को घरों में ही रोजा रखना पड़ेगा और नमाज पढ़नी पड़ेगी.
पढ़ेंः लॉक डाउन खुलते ही होंगी परिक्षाएं, जरूरत पड़ने पर तैयार होगा नया शिक्षा कैलेंडर