ETV Bharat / state

नए साल में सेल्फी प्वाइंट बना टाउन हॉल, दूधिया रोशनी ने सबको किया आकर्षित - सेल्फी पॉइंट बना टाउन हॉल

राजधानी शिमला में नए साल का जश्न लोगों ने रात भर मनाया. इस दौरान सेल्फी का क्रेज लोगों में जमकर दिखाई दिया. एक बारगी तो ऐसा लगा जैसे माल रोड पर स्थित टाउन हॉल सेल्फी पॉइंट बन गया हो. देर रात तक यहां पर लोग मोबाइल में नए साल की तस्वीरों को कैद करते रहें.

Shimla becomes selfie point
नए साल में शिमला बना सेल्फी पॉइंट,तस्वीरों को कैद करते रहे लोग
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 1:36 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में नए साल का जश्न लोगों ने धूमधाम से मनाया. एक बारगी तो ऐसा लगा जैसे पूरा शहर बड़ी संख्या में आए पर्यटकों के साथ नए साल का स्वागत करने सड़कों पर उतर आया हो. माल रोड़ स्थित टाउन हॉल इस दौरान सेल्फी प्वाइंट बना रहा.

नए साल का स्वागत और बीते साल को विदाई लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे. यादगार लम्हों को कोई अपने परिवार के साथ तो कोई दोस्तों के साथ सेल्फी के जरिए कैमरे में कैद करने का मौका नहीं छोड़ना चाहता था.

वीडियो.

न्यू ईयर के मौके पर टाउन हॉल को भी विशेष तौर पर सजाया गया था शायद इसी कारण यहां की धूथिया रोशनी सभी को आकर्षित कर रही थी. सेल्फी लेने का ये दौर शाम को शुरू हुआ जो अल सुबह तक जारी रहा. क्या बच्चे और क्या बुजुर्ग सभी यादों को कैमरों में कैद कर रहे थे.

शिमला: राजधानी शिमला में नए साल का जश्न लोगों ने धूमधाम से मनाया. एक बारगी तो ऐसा लगा जैसे पूरा शहर बड़ी संख्या में आए पर्यटकों के साथ नए साल का स्वागत करने सड़कों पर उतर आया हो. माल रोड़ स्थित टाउन हॉल इस दौरान सेल्फी प्वाइंट बना रहा.

नए साल का स्वागत और बीते साल को विदाई लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे. यादगार लम्हों को कोई अपने परिवार के साथ तो कोई दोस्तों के साथ सेल्फी के जरिए कैमरे में कैद करने का मौका नहीं छोड़ना चाहता था.

वीडियो.

न्यू ईयर के मौके पर टाउन हॉल को भी विशेष तौर पर सजाया गया था शायद इसी कारण यहां की धूथिया रोशनी सभी को आकर्षित कर रही थी. सेल्फी लेने का ये दौर शाम को शुरू हुआ जो अल सुबह तक जारी रहा. क्या बच्चे और क्या बुजुर्ग सभी यादों को कैमरों में कैद कर रहे थे.

Intro:नए साल के जश्न पर लोगो ने जमकर ली सेल्फी
टाउन हॉल बना रहा सेल्फी पॉइंट
शिमला।
नए साल आने और पिछले साल विदा होने पर लोग इस पल को यादगार बना लेना चाहते है ।और इसी यादगार को वह अपने कैमरे में कैद करने से नहीं चुकतें है।


Body:मंगकवार शाम नय साल के जश्न के दौरान मॉल रॉड लोग सेल्फी लेते नजर आए।
खासकर मालरोड पर स्थित टाउन हॉल भवन लोगो के सेल्फी पॉइंट बना रहा। पर्यटकों समेत स्थनीय लोग टाउन हॉल के बाहर जमकर सेल्फी लेते नजर आए।


Conclusion:युवा के साथ बृद्ध भी अपने परिवार के साथ सेल्फी लेतेंरहे ओर नए साल के पल को सेल्फी में कैद करते रहे। टाउन हॉल को विशेष रूप से सजाया गया था जिसकी लाइट देखतें ही बनती थी ।लोगों ने भी इसी का लुत्फ उठाया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.