ETV Bharat / state

हिमाचल: राशन डिपुओं में मिलेगा गुम्मा नमक, शैंपू और तेल

राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से चाय, शैंपू, बालों का तेल, साबुन, टूथपेस्ट, जैसी दैनिक जरूरतों की उपभोक्ता वस्तुएं भी बाजार दर से कम दरों (Shampoo will be available in depots)पर मिलेंगी. यह निर्णय निगम की बीओडी बैठक में लिया गया. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजेंद्र गर्ग ने हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के निदेशक मंडल की बैठक (Civil Supplies Corporation Board of Directors Meeting)की अध्यक्षता करते हुए कहा कि गुम्मा नमक प्रदेश का अपना उत्पाद और इसके चिकित्सीय लाभ भी है.

Shampoo will be available in depots
प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 7:02 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 7:33 PM IST

शिमला: राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से चाय, शैंपू, बालों का तेल, साबुन, टूथपेस्ट, जैसी दैनिक जरूरतों की उपभोक्ता वस्तुएं भी बाजार दर से कम दरों (Shampoo will be available in depots)पर मिलेंगी. यह निर्णय निगम की बीओडी बैठक में लिया गया. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजेंद्र गर्ग ने हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के निदेशक मंडल की बैठक (Civil Supplies Corporation Board of Directors Meeting)की अध्यक्षता करते हुए कहा कि गुम्मा नमक प्रदेश का अपना उत्पाद और इसके चिकित्सीय लाभ भी है.

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि सरकार प्रदेशवासियों को गुणवत्ता युक्त पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि निगम निरंतर लाभ अर्जित करने वाली संस्था बनी हुई , जिसके लिए निगम के अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में अर्जित लाभ का 10 प्रतिशत लाभांश प्रदेश सरकार को प्रदान किया गया, जो 35.15 लाख रुपए है.

उन्होंने कहा कि निगम हिमाचल प्रदेश सहकारी समितियों को भी वित्तीय सहायता प्रदान करेगा.बीओडी की बैठक में निगम के कर्मचारियों के हित में संशोधित वेतनमान लागू करने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई. संशोधित वेतनमान लागू होने से निगम के लगभग 800 कर्मचारी लाभान्वित होंगे. निगम के कर्मचारियों के हितों के मद्देनजर 20 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके 36 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को लिपिक के पद पर पदोन्नत किया जाएगा. चतुर्थ श्रेणी के 29 पदों को करूणामूलक आधार पर भरा जाएगा. इसके अतिरिक्त, बैठक में हिमाचल प्रदेश की उचित मूल्य की दूकानों का नाम बदलकर हिम सुविधा करने का भी निर्णय लिया गया.

बैठक में प्रबन्ध निदेशक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ललित जैन ने निगम के कार्यों की प्रगति सम्बंधी प्रस्तुति दी और आय बढ़ाने के लिए राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा किए जा रहे .विभिन्न नए प्रयासों की जानकारी प्रदान की. बैठक में पंजीयक सहकारी समितियां राजेश शर्मा, निदेशक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के.सी. चमन और निदेशक मंडल के गैर-सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें :युवा कांग्रेस प्रदेश में शुरू करेगी जनजागरण अभियान, सीएम और मंत्रियों को दिखाए जाएंगे काले झंडे

शिमला: राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से चाय, शैंपू, बालों का तेल, साबुन, टूथपेस्ट, जैसी दैनिक जरूरतों की उपभोक्ता वस्तुएं भी बाजार दर से कम दरों (Shampoo will be available in depots)पर मिलेंगी. यह निर्णय निगम की बीओडी बैठक में लिया गया. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजेंद्र गर्ग ने हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के निदेशक मंडल की बैठक (Civil Supplies Corporation Board of Directors Meeting)की अध्यक्षता करते हुए कहा कि गुम्मा नमक प्रदेश का अपना उत्पाद और इसके चिकित्सीय लाभ भी है.

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि सरकार प्रदेशवासियों को गुणवत्ता युक्त पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि निगम निरंतर लाभ अर्जित करने वाली संस्था बनी हुई , जिसके लिए निगम के अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में अर्जित लाभ का 10 प्रतिशत लाभांश प्रदेश सरकार को प्रदान किया गया, जो 35.15 लाख रुपए है.

उन्होंने कहा कि निगम हिमाचल प्रदेश सहकारी समितियों को भी वित्तीय सहायता प्रदान करेगा.बीओडी की बैठक में निगम के कर्मचारियों के हित में संशोधित वेतनमान लागू करने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई. संशोधित वेतनमान लागू होने से निगम के लगभग 800 कर्मचारी लाभान्वित होंगे. निगम के कर्मचारियों के हितों के मद्देनजर 20 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके 36 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को लिपिक के पद पर पदोन्नत किया जाएगा. चतुर्थ श्रेणी के 29 पदों को करूणामूलक आधार पर भरा जाएगा. इसके अतिरिक्त, बैठक में हिमाचल प्रदेश की उचित मूल्य की दूकानों का नाम बदलकर हिम सुविधा करने का भी निर्णय लिया गया.

बैठक में प्रबन्ध निदेशक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ललित जैन ने निगम के कार्यों की प्रगति सम्बंधी प्रस्तुति दी और आय बढ़ाने के लिए राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा किए जा रहे .विभिन्न नए प्रयासों की जानकारी प्रदान की. बैठक में पंजीयक सहकारी समितियां राजेश शर्मा, निदेशक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के.सी. चमन और निदेशक मंडल के गैर-सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें :युवा कांग्रेस प्रदेश में शुरू करेगी जनजागरण अभियान, सीएम और मंत्रियों को दिखाए जाएंगे काले झंडे

Last Updated : Mar 16, 2022, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.