रामपुर: डिग्री कॉलेज रामपुर में छात्र संगठन एसएफआई ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया. एसएफआई ने इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल के माध्यम से एचपीयू कुलपति को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमे छात्रों की मांग शीघ्र पूरी करने की मांग की.
एसएफआई रामपुर इकाई के सचिव साहिल राणा ने कहा की कोरोना महामारी के कारण 2020 में सभी शिक्षण संस्थान बंद थे. जिसकी वजह से ऑनलाइन कक्षाएं महज औपचारिक रूप में हुई. प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को हम भली भांति जानते हैं. कमजोर मोबाइल नेटवर्क की कमी के कारण बहुत से छात्र ऑनलाइन क्लास नहीं लगा पाए.
एसएफआई ने रखी ये मांगें
एसएफआई मांग करती है कि 50 फीसदी पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षाएं कराई जाएं, क्योंकि ऑनलाइन कक्षाओं में पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाया.पीजी व यूजी एग्जाम के रिजल्ट शीघ्र निकाले जाएं.
वहीं, प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष शिक्षा पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला लिय है. कॉलेज में जीएसटी के तहत फीस लेना शुरू कर दिया गया है. जहां प्रदेश सरकार को शिक्षा पर 30 फीसदी बजट खर्च करना चाहिए था, सरकार उसका उलट शिक्षा को आम जनता से दूर करने की कोशिश कर रही है.
पढ़ें: सैन्य क्षेत्र की समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने डीसी से की मुलाकात, रखी ये मांग