शिमला/चंडीगढ़: युवाओं में बढ़ रहे नशे को रोकने के लिए भारत के सात उत्तरी राज्यों ने इसके खिलाफ जंग का एलान कर दिया है. आज चंडीगढ़ में युवाओं में बढ़ रहे नशे की रोकथाम के लिए 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक होगी. ये बैठक पंजाब सरकार की अध्यक्षता में होगी.
बैठक में हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्रियों और चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मौजूद रहेंगे. ये बैठक चंडीगढ़ के ताज होटल में संपन्न होगी.
इस बैठक में ड्रग्स की रोकथाम और राज्यों के आपसी तालमेल सहित नशे के खिलाफ उठाए जा रहे जरूरी कदमों की समीक्षा भी की जाएगी. इससे पहले भी पंचकूला में नशे की रोकथाम को लेकर चार राज्यों की संयुक्त बैठक हो चुकी है.
पढ़ेंः हिमाचल को तबाह कर रहा नशा, ये 5 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित
पंचकूला में हुई बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री टीएस रावत ने हिस्सा लिया था. जबकि हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए थे.
बैठक में राज्यों के सीनियर पुलिस सिविल और पुलिस अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया था. एक बार फिर आज सात राज्यों की ओर से चंडीगढ़ के ताज होटल में युवआों को नशे से बचाने के लिए बैठक की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में खराब मौसम बना बाधा, गग्गल एयरपोर्ट पर कई उड़ाने रद्द