शिमला: प्रदेश में 19 मई को होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. शिमला में सुरक्षा का जिम्मा संभालने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान पहुंच गए हैं. शिमला में छत्तीसगढ़ आर्म्ड पुलिस की तीन, हरियाणा के 317 होम गार्ड और आईटीबीपी की टुकड़ियां पहुंच गई हैं.
बता दें कि आईटीबीपी के जवानों की तैनाती स्ट्रॉन्ग रूम और अति संवेदनशील बूथ पर की जा रही है. वहीं, छत्तीसगढ़ आर्म्ड पुलिस के जवानों को फिलहाल थानों में तैनाती दी गई है, जहां से उनकी मूमेंट परिस्थिति के तहत की जाएगी. इसके अलावा पुलिस के जवान और होम गार्ड के जवान भी मतदान केंद्रों पर तैनात किए जाएंगे.
डीएसपी शिमला प्रमोद शुक्ला ने कहा कि फ्री एंड फेयर लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल के अलावा प्रदेश पुलिस के जवान तैनात किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ आर्म्ड पुलिस और आईटीबीपी की टुकड़ियां शिमला पहुंच गई हैं और इनकी तैनाती भी की जा रही है.
बता दें कि शिमला जिला में 83 बूथ अति संवेदनशील और 111 बूथ संवेदनशील हैं. इन बूथों की सुरक्षा का जिम्मा छत्तीसगढ़ आर्म्ड पुलिस और आईटीबीपी के जवानों के हवाले होगा. वहीं, मतदान के बाद स्ट्रॉन्ग रूम में भी ईवीएम इन जवानों के हवाले ही होगी.