ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 450 जवान संभालेंगे मोर्चा

विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में सादी वर्दी में भी जवानों को तैनात किया जाएगा. इसके लिए विशेष रूप से व्यवस्था की गई है. ये जवान कुछ भी होने पर तुरंत कार्रवाई करेंगे. विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए 450 के करीब जवानों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है.

security arrangements for the assembly session, विधानसभा सत्र के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कॉनसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 9:11 PM IST

शिमला: विधानसभा सत्र के चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पुखता इंतजाम किए हैं. मंगलवार से शुरू होने वाले सत्र को लेकर 450 के करीब जवानों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए दो सेक्टरों में सुरक्षा को बांटा गया है. इनमें एक कनैडी चौक व दूसरा एजी चौक शामिल है. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए बम निरोधक दस्ते को तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही घुड़सवार दल और खोजी कुत्ता दल भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे.

इसके साथ ही जिला के विभिन्न थानों से भी जवानों व अधिकारियों को विशेष रूप से ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा. सुरक्षा में खोजी कुत्ता दल संदिग्धों पर नजर रखेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने व किसी भी स्थिति से निपटने को तुरंत कार्रवाई दल पुलिस नियंत्रण कक्ष के संपर्क में होगी और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने को तुरंत कार्रवाई करेगा.

सत्र के दौरान सुरक्षा और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए वज्र वाहन को भी तैनात किया जाएगा. दंगा नियंत्रण के लिए इसी आधुनिक वाहन का इस्तेमाल किया जाएगा. सुरक्षा कर्मियों को बाकायदा आधुनिक हथियारों के साथ लैस किया गया है. सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए अलग से रिजर्व भी रखी गई है.

प्रवेश द्वारों पर रहेंगे विशेष नाके

राजधानी में प्रवेश करने और बाहर जाने वाले वाहनों की जांच के लिए लिए विशेष रूप से नाके लगाए जाएंगे. वाहनों की जांच को टुटू के पास, ठियोग और मशोबरा से आने वाले वाहनों की जांच को ढली के समीप और शोघी और सोलन से आने वाले वाहनों के लिए क्रासिंग सड़क के पास नाके लगाए जाएंगे. इनमें बाकायदा आधुनिकतम शस्त्रों से लैस जवानों को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.

सादे लिवास में भी पुलिस रहेगी तैनात

विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में सादी वर्दी में भी जवानों को तैनात किया जाएगा. इसके लिए विशेष रूप से व्यवस्था की गई है. ये जवान कुछ भी होने पर तुरंत कार्रवाई करेंगे. विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए 450 के करीब जवानों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें- प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी का विस्तार, बीजेपी अध्यक्ष ने की नामों की घोषणा

शिमला: विधानसभा सत्र के चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पुखता इंतजाम किए हैं. मंगलवार से शुरू होने वाले सत्र को लेकर 450 के करीब जवानों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए दो सेक्टरों में सुरक्षा को बांटा गया है. इनमें एक कनैडी चौक व दूसरा एजी चौक शामिल है. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए बम निरोधक दस्ते को तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही घुड़सवार दल और खोजी कुत्ता दल भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे.

इसके साथ ही जिला के विभिन्न थानों से भी जवानों व अधिकारियों को विशेष रूप से ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा. सुरक्षा में खोजी कुत्ता दल संदिग्धों पर नजर रखेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने व किसी भी स्थिति से निपटने को तुरंत कार्रवाई दल पुलिस नियंत्रण कक्ष के संपर्क में होगी और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने को तुरंत कार्रवाई करेगा.

सत्र के दौरान सुरक्षा और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए वज्र वाहन को भी तैनात किया जाएगा. दंगा नियंत्रण के लिए इसी आधुनिक वाहन का इस्तेमाल किया जाएगा. सुरक्षा कर्मियों को बाकायदा आधुनिक हथियारों के साथ लैस किया गया है. सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए अलग से रिजर्व भी रखी गई है.

प्रवेश द्वारों पर रहेंगे विशेष नाके

राजधानी में प्रवेश करने और बाहर जाने वाले वाहनों की जांच के लिए लिए विशेष रूप से नाके लगाए जाएंगे. वाहनों की जांच को टुटू के पास, ठियोग और मशोबरा से आने वाले वाहनों की जांच को ढली के समीप और शोघी और सोलन से आने वाले वाहनों के लिए क्रासिंग सड़क के पास नाके लगाए जाएंगे. इनमें बाकायदा आधुनिकतम शस्त्रों से लैस जवानों को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.

सादे लिवास में भी पुलिस रहेगी तैनात

विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में सादी वर्दी में भी जवानों को तैनात किया जाएगा. इसके लिए विशेष रूप से व्यवस्था की गई है. ये जवान कुछ भी होने पर तुरंत कार्रवाई करेंगे. विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए 450 के करीब जवानों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें- प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी का विस्तार, बीजेपी अध्यक्ष ने की नामों की घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.