रामपुर: नगर परिषद रामपुर बुशहर में मनोनीत चार पार्षदों को एसडीएम रामपुर निशांत तौमर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह में मनोनीत चार पार्षद ग्रीश गौतम, सुशील ठाकुर, सीमा और राकेश गुप्ता ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. यह चारों रामपुर नगर परिषद वार्ड नंबर चार के स्थायी निवासी हैं. यह आयोजन रामपुर नगर परिषद हॉल में आयोजित किया गया. इस दौरान अन्य लोग भी मौजूद रहें.
एसडीएम निशांत तौमर ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार चार मनोनीत पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है. उन्होंने बताया कि अब जो भी नगर परिषद के कार्य होंगे, उन्हें सभी मिलकर करेंगे. उन्होंने बताया कि सरकार का उदेश्य है कि शहर को साफ सुथरा व स्वच्छ बनाना है. जिसके लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे.
वहीं, इस दौरान मनोनीत पार्षद ग्रीश गौतम ने बताया कि पार्षद बनाने के लिए वह कांग्रेस पार्टी, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा सिंह और विधायक नंदलाल का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने बताया कि नगर परिषद में जो भी कार्य होगें, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.
ग्रीश गौतम ने बताया कि शहर को साफ सुथरा व स्वच्छ बनाने के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे. चारों मनोनीत पार्षदों के शपथ कार्यक्रम में कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सुरत नेगी, नगर परिषद अध्यक्षा प्रीति कश्यप सहित अन्य पार्षदगण भी मौजूद रहें. इस दौरान चारों पार्षदों ने रामपुर शहर को शहर को साफ सुथरा व स्वच्छ बनाने की बात कही.
ये भी पढ़ें: करसोग में खाई में गिरी बस को निकाला जाएगा बाहर, कल आवाजाही के लिए बाधित रहेगी करसोग-मैहंडी सड़क