शिमला: ऊपरी शिमला के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. स्कूल की यौन उत्पीड़न कमेटी ने पूरा मामला शिक्षा विभाग के उपनिदेशक को भेजा जहां से रिपोर्ट अब शिक्षा निदेशालय पहुंच गई है.
मामले के अनुसार स्कूल की आठ छात्राओं ने शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. छात्राओं ने इसकी शिकायत प्रशासन से की. जिसके बाद स्कूल की यौन उत्पीड़न कमेटी ने मामले की जांच की और रिपोर्ट उप शिक्षा निदेशक को भेजी.
उप शिक्षा निदेशक ने मामले की छानबीन के बाद सारी रिपोर्ट उच्चतर शिक्षा निदेशक को भेज दी है. बताया जा रहा है कि उक्त अध्यापक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से भी सम्मानित है. मामला ऊपरी शिमला के एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है.
जानकारी के मुताबिक मामला इसी महीने का है. स्कूल प्रशासन से शिकायत के बाद मामले में स्कूल प्रिंसिपल ने पुलिस चौकी में भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की. मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.