हमीरपुर: धर्मशाला में प्रस्तावित इन्वेस्टर मीट के दौरान दिल्ली से टैक्सी हायर करने को लेकर प्रदेश सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. सरकार प्रदेश में रोजगार पैदा करने के लिए इन्वेस्टर मीट करने जा रही है. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर से लेकर मंत्री और उच्च अधिकारी लंबे समय से इन्वेस्टर मीट के कार्यों में व्यस्त हैं.
सरकार पर इन्वेस्टर मीट के लिए फिजूलखर्ची और इस दौरान बाहरी लोगों को रोजगार देने का सवाल भी उठ गया है. मंगलवार को शिमला से धर्मशाला जाते हुए हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती को इस सवाल का सामना करना पड़ा.
हालांकि उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों का कोई महत्व नहीं है कि जो आ रहा है उनका स्वागत होना चाहिए, लेकिन बड़ा सवाल यह भी खड़ा होता है कि जब किराया बराबर ही लगेगा तो दिल्ली के बजाय हिमाचल टैक्सी सेवाओं को प्रयोग में क्यों नहीं लाया जा रहा है.
कांग्रेस के साथ-साथ मीडिया के सवालों से भी सरकार को दो चार होना पड़ रहा है. इन्वेस्टर मीट के दौरान एलईडी बल्ब का अत्यधिक किराया और अब दिल्ली से टैक्सी हायर करना प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर बड़ा सवाल बन गया है.