ETV Bharat / state

शिमला में समृद्धि उत्सव शुरू, रिज पर इतने दिन रहेगी रौनक - Samridhi Utsav fair begins in Shimla

शिमला के रिज मैदान पर समृद्धि उत्सव का आयोजन किया गया. शहरी विकास विभाग और शिमला नगर निगम द्वारा आयोजित शहरी समृद्धि उत्सव का शुभारंभ शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने (Samridhi Utsav fair begins in Shimla)किया.

शिमला में समृद्धि उत्सव शुरू
शिमला में समृद्धि उत्सव शुरू
author img

By

Published : May 19, 2022, 7:57 AM IST

शिमला: रिज मैदान पर समृद्धि उत्सव का आयोजन किया गया. शहरी विकास विभाग और शिमला नगर निगम द्वारा आयोजित शहरी समृद्धि उत्सव का शुभारंभ शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने (Samridhi Utsav fair begins in Shimla)किया. इसमें शिमला नगर निगम कि परिधि में आने वाले स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों के स्टाल लगाए गए. तीन दिवसीय शिमला समृद्धि उत्सव के तहत शिमला के रिज मैदान पर लाभार्थी सम्मलेन भी आयोजित किया गया. शहरी विकास मंत्री ने कुछ लाभार्थियों को सिलाई मशीन स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड वितरित किया.


294 समूहों का गठन: शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा शहरी आजीविका मिशन के तहत कुल 294 समूहों का गठन किया जा चुका है, जिनमें से 271 स्वयं सहायता समूह को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से 10 हजार का रिवॉल्विंग फंड प्रदान किया जा चुका. शेष स्वयं सहायता समूह को देने की प्रक्रिया चल रही है.उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत पिछले 5 वर्षों में शहरी क्षेत्रों के कुल 562 शहरी युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें से 151 को विभिन्न स्थानों में रोजगार दिया गया. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत वित वर्ष 2021-22 में शहरी क्षेत्रों के कुल 150 शहरी युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण व प्रमाण दिए गए और 66 का प्रशिक्षण वर्तमान में चल रहा है, इसके अतिरिक्त 42 प्रशिक्षार्थियों को विभिन्न स्थानों में रोजगार दिया गया.

प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरित: उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में वर्ष 2018-19 से अभी तक 6950 लाभार्थियों को ऑनलाइन डीबीटी के माध्यम से अभी तक 1 करोड़ 13 लाख 55 हजार रुपए की राशि लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित की गई. इस अवसर पर उन्होंने एरिया लेवल फेडरेशन के तहत स्वयं सहायता समूह को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना के तहत महिला शक्ति एरिया लेवल फेडरेशन को 2 लाख रुपए, साक्षी एरिया लेवल फेडरेशन को 40 हजार रुपए, प्रधानमंत्री स्वनिधि परिचय पत्र के तहत जिन्होंने केन्द्र सरकार से 10 हजार रुपए का ऋण लिया है, ऐसे 24 लाभार्थियों को परिचय पत्र एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत जिन्होंने कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया, ऐसे 16 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किया.

उन्होंने राजीव आवास योजना के तहत 6 लाभार्थियों को घर आबंटन के प्रमाण-पत्र, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 3 लाभार्थियों को दूसरी बार गैस सिलेंडर रिफिल, प्रधानमंत्री वंदना योजना के अंतर्गत 6 लाभार्थियों को 5 हजार रुपए की राशि प्रति लाभार्थी तथा बेटी है .अनमोल योजना के तहत 2100 रुपए की राशि प्रति लाभार्थी के रूप में 2 लाभार्थियों को प्रदान की.

शिमला: रिज मैदान पर समृद्धि उत्सव का आयोजन किया गया. शहरी विकास विभाग और शिमला नगर निगम द्वारा आयोजित शहरी समृद्धि उत्सव का शुभारंभ शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने (Samridhi Utsav fair begins in Shimla)किया. इसमें शिमला नगर निगम कि परिधि में आने वाले स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों के स्टाल लगाए गए. तीन दिवसीय शिमला समृद्धि उत्सव के तहत शिमला के रिज मैदान पर लाभार्थी सम्मलेन भी आयोजित किया गया. शहरी विकास मंत्री ने कुछ लाभार्थियों को सिलाई मशीन स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड वितरित किया.


294 समूहों का गठन: शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा शहरी आजीविका मिशन के तहत कुल 294 समूहों का गठन किया जा चुका है, जिनमें से 271 स्वयं सहायता समूह को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से 10 हजार का रिवॉल्विंग फंड प्रदान किया जा चुका. शेष स्वयं सहायता समूह को देने की प्रक्रिया चल रही है.उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत पिछले 5 वर्षों में शहरी क्षेत्रों के कुल 562 शहरी युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें से 151 को विभिन्न स्थानों में रोजगार दिया गया. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत वित वर्ष 2021-22 में शहरी क्षेत्रों के कुल 150 शहरी युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण व प्रमाण दिए गए और 66 का प्रशिक्षण वर्तमान में चल रहा है, इसके अतिरिक्त 42 प्रशिक्षार्थियों को विभिन्न स्थानों में रोजगार दिया गया.

प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरित: उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में वर्ष 2018-19 से अभी तक 6950 लाभार्थियों को ऑनलाइन डीबीटी के माध्यम से अभी तक 1 करोड़ 13 लाख 55 हजार रुपए की राशि लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित की गई. इस अवसर पर उन्होंने एरिया लेवल फेडरेशन के तहत स्वयं सहायता समूह को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना के तहत महिला शक्ति एरिया लेवल फेडरेशन को 2 लाख रुपए, साक्षी एरिया लेवल फेडरेशन को 40 हजार रुपए, प्रधानमंत्री स्वनिधि परिचय पत्र के तहत जिन्होंने केन्द्र सरकार से 10 हजार रुपए का ऋण लिया है, ऐसे 24 लाभार्थियों को परिचय पत्र एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत जिन्होंने कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया, ऐसे 16 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किया.

उन्होंने राजीव आवास योजना के तहत 6 लाभार्थियों को घर आबंटन के प्रमाण-पत्र, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 3 लाभार्थियों को दूसरी बार गैस सिलेंडर रिफिल, प्रधानमंत्री वंदना योजना के अंतर्गत 6 लाभार्थियों को 5 हजार रुपए की राशि प्रति लाभार्थी तथा बेटी है .अनमोल योजना के तहत 2100 रुपए की राशि प्रति लाभार्थी के रूप में 2 लाभार्थियों को प्रदान की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.