शिमला: आईजीएमसी अस्पताल शिमला की रोगी कल्याण समिति की बैठक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वर्ष 2020-21 के लिए 69 करोड़ 40 लाख रुपये के बजट खर्च को अनुमोदित किया गया.
इस बैठक में 50 रुपए से कम टेस्ट के यूजर्स चार्जिज में 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई, जबकि आईजीएमसी में चल रहे दवाइयों एवं अन्य विभिन्न एक्सटेंशन काउंटर को 31 मार्च, 2021 तक बढ़ाया गया है, जिसके बाद नए टेंडरों के माध्यम से कांउटर प्रदान किए जाएंगे, जोकि 1 अप्रैल, 2021 से काम करना शुरु करेंगे.
इस दौरान ये तय किया गया कि संस्थान परिसर में विभिन्न स्वैच्छिक संस्थाओं को सेवाएं प्रदान करने के लिए आवश्यकता एवं जगह की उपलब्धता के बाद ही अनुमति प्रदान की जाएगी. संस्थान की रसोई सेवा को आउटसोर्स करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी बैठक में दी गई.
साथ ही आयुष्मान मित्र एवं हिम केयर साथी योजना को मजबूत करने के उद्देश्य से 10 आयुष्मान मित्र एवं हिम केयर साथी की नियुक्ति के लिए मंजूरी प्रदान की गई है. बैठक के दौरान संस्थान के विभिन्न अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उसे प्रदेश सरकार के समक्ष रखने और उन पर जल्द फैसले लेकर क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया गया.
बता दें कि बैठक में स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. रवि शर्मा, प्रधानाचार्य आईजीएमसी डॉ. रजनीश पठानिया, चिकित्सा अधीक्षक आईजीएमसी डॉ. जनक राज, चिकित्सा अधीक्षक कमला नेहरू अस्पताल डॉ. अंबिका चौहान, संयुक्त निदेशक आईजीएमसी डॉ. आरएन शर्मा, सेम डिकॉट के अध्यक्ष डॉ. यूके चंदेल, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेश कपूर, कर्मचारी यूनियन के प्रधान सुखदेव वर्मा, वित्त अधिकारी देवेंद्र पाल, एसीएफ प्रणव नेगी और चिकित्सा अधिकारी स्टोर डॉ. साद रिजवी भी उपस्थित थे.