ETV Bharat / state

HPBOSE TET Result: शून्य फीसदी रहा उर्दू का परिणाम, TGT आर्ट्स में 1214 ही हुए पास

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दिसंबर में करवाई गई सात विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. उर्दू विषय की परीक्षा का परिणाम शून्य फीसदी रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

HPBOSE TET Result
HPBOSE TET Result
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 10:12 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से घोषित किए गए टेट यानी अध्यापक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट में भावी अध्यापक फेल हो गए है. टीजीटी आर्ट्स में 15,248 में से 1214 ही पास हो पाए. जिसका रिजल्ट मात्र 7.96 फीसदी रहा है. यही नहीं उर्दू विषय की परीक्षा का रिजल्ट शून्य फीसदी रहा है. इसमें एक भी अभ्यर्थी पास नहीं हो पाया. टेट की अन्य विषयों का रिजल्ट भी संतोषजनक नहीं रहा है.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से बीते दिसंबर माह में सात विषयों टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन-मेडिकल, पंजाबी, भाषा अध्यापक, शास्त्री व उर्दू की टेट की परीक्षा करवाई गई थी. इस परीक्षा के लिए कुल 38,140 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिनमें से 34,501 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि 3,639 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे. स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से अब टेट की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, जिसमें मात्र 5,229 अभ्यर्थी पास हुए. जबकि 29,272 अभ्यर्थी अध्यापक पात्रता परीक्षा में फेल हुए हैं.

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया टेट का परिणाम.
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया टेट का परिणाम.

टीजीटी आर्ट्स में मात्र 7.96 फीसदी अभ्यर्थी हुए पास: शिक्षा बोर्ड की ओर से करवाई गई टीजीटी आर्ट्स की टेट परीक्षा का परिणाम मात्र 7.96 रहा है. इसमें 15 हजार 248 में से मात्र 1214 ही पास हुए हैं. भाषा अध्यापक यानी एलटी टेट की परीक्षा तीन हजार 763 अभ्यर्थियों ने दी थी, जिसमें 800 ही पास हुए हैं. एलटी का रिजल्ट 21.26 फीसदी रहा है. वहीं, पंजाबी में 93 में से 15 पास हुए है. जिसका रिजल्ट 16.13 फीसदी रहा है.

इसके अलावा शास्त्री में 1865 में से मात्र 536 अभ्यर्थी ही पास हुए हैं. जिसका रिजल्ट 28.74 फीसदी रहा है. टीजीटी मेडिकल में पांच हजार 648 में 1368 अभ्यर्थी पास हुए है. जिसका रिजल्ट 24.22 फीसदी रहा है. टीजीटी नॉन मेडिकल टेट के विषय में सात हजार 880 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 1296 अभ्यर्थी पास हुए हैं. जिसका रिजल्ट 16.45 फीसदी रहा है. इसके अलावा उर्दू टेट में 8 छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें 4 परीक्षा में शामिल हुए और सभी फेल हो गए. यानी रिजल्ट शून्य रहा है.

शिक्षा बोर्ड ने आंसर की में आपत्तियों के बाद विशेषज्ञों की राय के बाद ही टेट का फाइनल रिजल्ट घोषित किया है. टेट का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट में उपलब्ध करवाया गया है. उम्मीदवार शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर नवंबर 2022 टेट के लिंक में क्लिक करके अपना एप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने रोकी PM मोदी पर बनी विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग, HPU में रहा तनाव का माहौल

शिमला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से घोषित किए गए टेट यानी अध्यापक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट में भावी अध्यापक फेल हो गए है. टीजीटी आर्ट्स में 15,248 में से 1214 ही पास हो पाए. जिसका रिजल्ट मात्र 7.96 फीसदी रहा है. यही नहीं उर्दू विषय की परीक्षा का रिजल्ट शून्य फीसदी रहा है. इसमें एक भी अभ्यर्थी पास नहीं हो पाया. टेट की अन्य विषयों का रिजल्ट भी संतोषजनक नहीं रहा है.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से बीते दिसंबर माह में सात विषयों टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन-मेडिकल, पंजाबी, भाषा अध्यापक, शास्त्री व उर्दू की टेट की परीक्षा करवाई गई थी. इस परीक्षा के लिए कुल 38,140 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिनमें से 34,501 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि 3,639 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे. स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से अब टेट की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, जिसमें मात्र 5,229 अभ्यर्थी पास हुए. जबकि 29,272 अभ्यर्थी अध्यापक पात्रता परीक्षा में फेल हुए हैं.

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया टेट का परिणाम.
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया टेट का परिणाम.

टीजीटी आर्ट्स में मात्र 7.96 फीसदी अभ्यर्थी हुए पास: शिक्षा बोर्ड की ओर से करवाई गई टीजीटी आर्ट्स की टेट परीक्षा का परिणाम मात्र 7.96 रहा है. इसमें 15 हजार 248 में से मात्र 1214 ही पास हुए हैं. भाषा अध्यापक यानी एलटी टेट की परीक्षा तीन हजार 763 अभ्यर्थियों ने दी थी, जिसमें 800 ही पास हुए हैं. एलटी का रिजल्ट 21.26 फीसदी रहा है. वहीं, पंजाबी में 93 में से 15 पास हुए है. जिसका रिजल्ट 16.13 फीसदी रहा है.

इसके अलावा शास्त्री में 1865 में से मात्र 536 अभ्यर्थी ही पास हुए हैं. जिसका रिजल्ट 28.74 फीसदी रहा है. टीजीटी मेडिकल में पांच हजार 648 में 1368 अभ्यर्थी पास हुए है. जिसका रिजल्ट 24.22 फीसदी रहा है. टीजीटी नॉन मेडिकल टेट के विषय में सात हजार 880 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 1296 अभ्यर्थी पास हुए हैं. जिसका रिजल्ट 16.45 फीसदी रहा है. इसके अलावा उर्दू टेट में 8 छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें 4 परीक्षा में शामिल हुए और सभी फेल हो गए. यानी रिजल्ट शून्य रहा है.

शिक्षा बोर्ड ने आंसर की में आपत्तियों के बाद विशेषज्ञों की राय के बाद ही टेट का फाइनल रिजल्ट घोषित किया है. टेट का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट में उपलब्ध करवाया गया है. उम्मीदवार शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर नवंबर 2022 टेट के लिंक में क्लिक करके अपना एप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने रोकी PM मोदी पर बनी विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग, HPU में रहा तनाव का माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.