रामपुर: कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लागू है. इस दौरान जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के NH-5 पर अब ढाबे और मोटर मैकेनिक दुकानें भी खुल चुकी हैं. जिन्हें 24 घंटे खुला रखने की अनुमति है. यह जानकारी एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने दी है.
वहीं दूसरी तरफ मालवाहक वाहनों को चलने की इजाजत भी मिल गई है. एसडीएम रामपुर ने बताया कि प्रशासन ढाबों को खोलने से पहले निरीक्षण करेगा कि ढाबों में बैठने की उचित व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा सके.
बता दें कि प्रशासन ने आईपीएच, लोक निर्माण विभाग के प्रोजेक्ट, मनरेगा कार्यों, कृषि और बागबानी कार्यों को करने की भी मंजूरी दी है. विभिन्न विभागों में सेवाएं देने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को अपना पास बनाना अनिवार्य होगा. वहीं, जिन निजी वाहनों का प्रयोग किया जाना है उनके भी पास बनाने होंगे.
संबंधित विभागाधिकारियों, ठेकेदार और सुपरवाइजरों को सख्त हिदायत दी गई है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. चौहान ने बताया कि उपमंडल के आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण आहार पात्र लोगों को घर पर ही मुहैया करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार भी लोगों के पास बना पाएंगे.
बता दें कि बता दें कि प्रदेश में अब तक 8298 व्यक्तियों को कोरोना वायरस की निगरानी में रखा गया था, जिनमें से 5,380 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी समय को पूरा कर लिया है. 2918 लोग अभी भी निगरानी में रखे गए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 39 मामलों में 23 एक्टिव पेशेंट हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक्टिव पेशेंट के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. प्रदेश में 11 मरीज रिकवर हो चुके हैं जबकि 4 कोरोना पॉजिटिव का प्रदेश के बाहर इलाज चल रहा है. वहीं, अब तक कोरोना वायरस की वजह से एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
ये भी पढ़ें:कोविड-19: फसल कटाई दौरान किसान बरतें ये सावधानियां