ETV Bharat / state

मंत्री सरवीण चौधरी ने बजट को सराहा, बोलीं: सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध

हिमाचल प्रदेश बजट 2021-22 की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने सराहना की है. सरवीण चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा में सरकार ने स्वर्ण जयन्ती नारी सम्बल योजना के तहत 55 करोड़ रुपये व्यय कर 65 से 69 वर्ष की वरिष्ठ महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने का प्रावधान किया है.

sarveen chaudhary
sarveen chaudhary
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 9:40 AM IST

शिमला: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट 2021-22 की सराहना की है. मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पर 60 करोड़ की अतिरिक्त राशि के प्रावधान से 40 हजार नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाएगी, जिससे लाभार्थियों का मनोबल बढ़ेगा. अब तक 6 लाख 60 हजार लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में लाए गए हैं, जिस पर 1050 करोड़ व्यय किए जाएंगे.

सरवीण चौधरी ने नई योजना शगुन की घोषणा पर भी खुशी व्यक्त कि और कहा कि इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की बेटियों को विवाह के समय 31 हजार रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा.

स्वर्ण जयन्ती नारी सम्बल योजना

वहीं, सरवीण चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा में सरकार ने स्वर्ण जयन्ती नारी सम्बल योजना के तहत 55 करोड़ रुपये व्यय कर 65 से 69 वर्ष की वरिष्ठ महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने का प्रावधान किया है.

पढ़ें: वेतन और पेंशन पर खर्च हो जाएंगे 39.42 रुपए, सौ में से विकास को बचेंगे कुल 43.94 रुपए

पढ़ें: बजट 2021: सीएम ने बजट में लगाई वादों की झड़ी, गरीबों को 12000 नए घर और युवाओं को 30000 नौकरी की सौगात

शिमला: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट 2021-22 की सराहना की है. मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पर 60 करोड़ की अतिरिक्त राशि के प्रावधान से 40 हजार नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाएगी, जिससे लाभार्थियों का मनोबल बढ़ेगा. अब तक 6 लाख 60 हजार लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में लाए गए हैं, जिस पर 1050 करोड़ व्यय किए जाएंगे.

सरवीण चौधरी ने नई योजना शगुन की घोषणा पर भी खुशी व्यक्त कि और कहा कि इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की बेटियों को विवाह के समय 31 हजार रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा.

स्वर्ण जयन्ती नारी सम्बल योजना

वहीं, सरवीण चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा में सरकार ने स्वर्ण जयन्ती नारी सम्बल योजना के तहत 55 करोड़ रुपये व्यय कर 65 से 69 वर्ष की वरिष्ठ महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने का प्रावधान किया है.

पढ़ें: वेतन और पेंशन पर खर्च हो जाएंगे 39.42 रुपए, सौ में से विकास को बचेंगे कुल 43.94 रुपए

पढ़ें: बजट 2021: सीएम ने बजट में लगाई वादों की झड़ी, गरीबों को 12000 नए घर और युवाओं को 30000 नौकरी की सौगात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.