शिमला: हिमाचल प्रदेश के डिपुओं में लोगों को जुलाई माह में चीनी नहीं मिल पाई थी. सप्लाई करने वाली चीनी मिल के गोदामों में पानी भर गया था. जिसके चलते उपभोक्ताओं को डिपुओं के माध्यम से यह चीनी जुलाई में नहीं मिल पाई थी. अगस्त माह में चीनी की सप्लाई अब यह मिल अब कर रही है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में जुलाई महीने की चीनी का कोटा इस माह अगस्त में मिलेगा.
चीनी मिल में घुस गया था पानी: हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के एक प्रवक्ता ने कहा कि निगम प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को चीनी का निर्धारित पूरा कोटा करेगा. उन्होंने बताया कि निगम द्वारा जुलाई, 2023 माह के लिए 36,206 क्विंटल चीनी का आपूर्ति आदेश जारी किया गया था, लेकिन इसमें से 25,202 क्विंटल चीनी अत्याधिक बारिश के कारण शाहाबाद चीनी मिल में सभी गोदामों में पानी भरने के कारण नहीं मिल सकी थी. इसके चलते अधिकतर उपभोक्ताओं को यह चीनी नहीं मिल पाई थी.
प्रवक्ता ने कहा कि इसको ध्यान में रखते हुए इस चीनी की मात्रा को अगस्त माह के लिए जारी किए गए आपूर्ति आदेश में सम्मिलित किया गया है. उन्होंने कहा कि अगस्त माह के लिए 60,121 क्विंटल चीनी का आपूर्ति आदेश जारी किया गया है और अगले एक-दो दिनों में प्रदेश के सभी गोदामों में चीनी की प्राप्ति शुरू होने की संभावना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगस्त माह के आवंटित चीनी के साथ जुलाई माह की शेष बची चीनी की मात्रा भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के डिपुओं के माध्यम से राशन कार्ड धारकों को आटा, चावल के अलावा सस्ती चीनी उपलब्ध करवाई जाती है. इसके अलावा डिपुओं से दालें, तेल और नमक भी सब्सिडी पर उपलब्ध करवाया जा रहा है, लेकिन पिछले माह प्रदेश को सप्लाई न होने की वजह चीनी का कोटा हिमाचल को नहीं मिल पाया था, इस कारण डिपुओं में चीनी उपलब्ध नहीं हो पाई थी, लेकिन इस बार डिपुओं में इस माह की चीनी के साथ पिछले माह की चीनी भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- सुक्खू सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू की सशक्त महिला ऋण योजना, एक लाख तक मिलेगा कोलैटरल फ्री लोन