ETV Bharat / state

अपनी ही 'ज्वाला' की चपेट में ध्वाला! कार्रवाई करने के मूड में पार्टी - विधायक रमेश धवाला

हिमाचल भाजपा में गुटबाजी का ज्वालामुखी फिर से धधक उठा है. ध्वाला के बयान के बाद पार्टी में कलह का केंद्र एक बार फिर से कांगड़ा जिला बना है. गुरुवार को कांगड़ा जिला के पार्टी एमएलए की सीएम जयराम ठाकुर के साथ मुलाकात के बाद गुटबाजी सार्वजनिक हुई थी. अब ध्वाला पार्टी के निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने ध्वाला को आड़े हाथों लिया है.

Chief Spokesperson Randhir Sharma
मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 9:12 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 9:14 AM IST

शिमला: हाल ही में बीजेपी प्रदेश महामंत्री के खिलाफ बयानबाजी करना रमेश ध्वाला को महंगा पड़ सकता है. पार्टी ध्वाला पर कार्रवाई करने के मूड़ में है. सीएम के बाद अब पार्टी के प्रेदश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने भी ध्वाला को आड़े हाथों लिया है.

ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश ध्वाला की ओर से पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री के खिलाफ मीडिया में की गई बयानबाजी पर मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने भी अपना बयान दिया है. भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि देश की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी की एक विशिष्ट पहचान है. यह पहचान पार्टी की कार्यपद्धति, कार्यकर्ताओं के व्यवहार और दृष्टिकोण के कारण है.

कार्यकर्ताओं के विचारधारा, समर्पण और निस्वार्थ भाव से संगठन हित में काम करने के कारण भारतीय जनता पार्टी अन्य राजनैतिक दलों से एक अलग पहचान रखती है. रणधीर शर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी में नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के खिलाफ सार्वजनिक रूप से आलोचना करने की न तो संस्कृति है और न ही परम्परा, इसलिए भारतीय जनता पार्टी ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश ध्वाला की ओर से पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री के खिलाफ मीडिया में की गई बयानबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण मानती है और इसकी कड़ी निंदा करती है.

वीडियो

रमेश धवाला को संयम से काम लेना चाहिए था और इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए था. संगठन महामंत्री एक प्रचारक हैं, जिनका राजनीति में कोई निजी स्वार्थ नहीं है. संगठन की मजबूती व राष्ट्र सेवा ही उनका एक मात्र उद्देश्य है, इसलिए उनसे मनमुटाव रखना सही नहीं है और अगर कोई बात है तो पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के ध्यान में लानी चाहिए न कि सार्वजनिक रूप से मीडिया में बोलना चाहिए.

रणधीर शर्मा ने कहा कि पार्टी निश्चितरूप से इसका कड़ा संज्ञान लेगी. रणधीर शर्मा ने पार्टी के सभी नेताओं से आग्रह किया कि वे एक दूसरे के खिलाफ मीडिया व सोशल मीडिया में बयानबाजी न करें. उन्होनें कहा कि किसी के मन में कोई बात है तो पार्टी नेतृत्व के ध्यान में लानी चाहिए. आज भारतीय जनता पार्टी जहां कोरोना संकट के दौर में जनसेवा के कई अभियान चला रही है.वहीं, केन्द्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर कई कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रही है.

सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को कोरोना संकट के दौर में जनसेवा की दृष्टि से चलाए जा रहे अभियानों और मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की दृष्टि से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान देना चाहिए.

बता दें कि ज्वालामुखी के विधायक एवं वरिष्ठ नेता रमेश ध्वाला ने गुरुवार को शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान संगठन की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. रमेश ध्वाला की बयानबाजी से कांगड़ा के सियासत में आए सियासी भूचाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी कहा कि पार्टी की बात पार्टी में ही रहनी चाहिए, बाहर नहीं जानी चाहिए थी.

सीएम ने कहा कि नेता की ओर से बात बाहर करना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार व संगठन मिलकर काम करते हैं. पार्टी की बात पार्टी स्तर पर ही रखी जाती तो बेहतर होता. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए कहा कि पार्टी को एकजुट होकर काम करना है और पार्टी की बात पार्टी तक ही सीमित रहे तो बेहतर होगा.

शिमला: हाल ही में बीजेपी प्रदेश महामंत्री के खिलाफ बयानबाजी करना रमेश ध्वाला को महंगा पड़ सकता है. पार्टी ध्वाला पर कार्रवाई करने के मूड़ में है. सीएम के बाद अब पार्टी के प्रेदश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने भी ध्वाला को आड़े हाथों लिया है.

ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश ध्वाला की ओर से पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री के खिलाफ मीडिया में की गई बयानबाजी पर मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने भी अपना बयान दिया है. भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि देश की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी की एक विशिष्ट पहचान है. यह पहचान पार्टी की कार्यपद्धति, कार्यकर्ताओं के व्यवहार और दृष्टिकोण के कारण है.

कार्यकर्ताओं के विचारधारा, समर्पण और निस्वार्थ भाव से संगठन हित में काम करने के कारण भारतीय जनता पार्टी अन्य राजनैतिक दलों से एक अलग पहचान रखती है. रणधीर शर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी में नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के खिलाफ सार्वजनिक रूप से आलोचना करने की न तो संस्कृति है और न ही परम्परा, इसलिए भारतीय जनता पार्टी ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश ध्वाला की ओर से पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री के खिलाफ मीडिया में की गई बयानबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण मानती है और इसकी कड़ी निंदा करती है.

वीडियो

रमेश धवाला को संयम से काम लेना चाहिए था और इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए था. संगठन महामंत्री एक प्रचारक हैं, जिनका राजनीति में कोई निजी स्वार्थ नहीं है. संगठन की मजबूती व राष्ट्र सेवा ही उनका एक मात्र उद्देश्य है, इसलिए उनसे मनमुटाव रखना सही नहीं है और अगर कोई बात है तो पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के ध्यान में लानी चाहिए न कि सार्वजनिक रूप से मीडिया में बोलना चाहिए.

रणधीर शर्मा ने कहा कि पार्टी निश्चितरूप से इसका कड़ा संज्ञान लेगी. रणधीर शर्मा ने पार्टी के सभी नेताओं से आग्रह किया कि वे एक दूसरे के खिलाफ मीडिया व सोशल मीडिया में बयानबाजी न करें. उन्होनें कहा कि किसी के मन में कोई बात है तो पार्टी नेतृत्व के ध्यान में लानी चाहिए. आज भारतीय जनता पार्टी जहां कोरोना संकट के दौर में जनसेवा के कई अभियान चला रही है.वहीं, केन्द्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर कई कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रही है.

सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को कोरोना संकट के दौर में जनसेवा की दृष्टि से चलाए जा रहे अभियानों और मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की दृष्टि से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान देना चाहिए.

बता दें कि ज्वालामुखी के विधायक एवं वरिष्ठ नेता रमेश ध्वाला ने गुरुवार को शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान संगठन की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. रमेश ध्वाला की बयानबाजी से कांगड़ा के सियासत में आए सियासी भूचाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी कहा कि पार्टी की बात पार्टी में ही रहनी चाहिए, बाहर नहीं जानी चाहिए थी.

सीएम ने कहा कि नेता की ओर से बात बाहर करना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार व संगठन मिलकर काम करते हैं. पार्टी की बात पार्टी स्तर पर ही रखी जाती तो बेहतर होता. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए कहा कि पार्टी को एकजुट होकर काम करना है और पार्टी की बात पार्टी तक ही सीमित रहे तो बेहतर होगा.

Last Updated : Jun 13, 2020, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.