रामपुर: जिला शिमला के रामपुर उपमंडल में लोगों में कोरोना का डर नहीं है. बेपरवाह होकर लोग बाजार में घूम रहे हैं. रामपुर में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में संक्रमण का भी खतरा बढ़ गया है.
स्वास्थ्य विभाग ने एक ओर जहां कम्युनिटी स्प्रेड होने होने के संकेत दिए हैं, तो दूसरी ओर लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है, लोग बिना फेस मास्क के ही घूमते नजर आ रहे हैं. शहर में कोरोना संक्रमण को खुला निमंत्रण दिया जा रहा है. कोरोना काल में लोग सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा पहले से कहीं अधिक बढ़ गया है.
वहीं, एचएएस अधिकारी तहसीलदार रामपुर कुलताज सिंह ने बताया कि जागरूकता से ही लोग कोरोना से लड़ सकते हैं. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. कुलताज सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दो गज की दूरी बनाए रखें. घर से बाहर निकलेते समय हमेश फेस मास्क का उपयोग करें. जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें.