रामपुर/शिमला: जिला शिमला के रामपुर में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है. कोरोना पॉजिटिव युवक को शिमला रेफर कर दिया गया है.
एसडीएम नरेंद्र चौहान ने बताया कि युवक को ज्यूरी के कोटला में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया था, जिसे आज शिमला शिफ्ट किया गया है. एसडीएम ने बताया कि रामपुर में बाहर से आने वाले 27 लोगों सैंपल लिए गए थे, जिनमें से एक पॉजिटिव आया है. यह व्यक्ति रामपुर के तकलेच के सेरी मझाली का रहने वाला है.
उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति 27 मई को दिल्ली से रामपुर लौटा था और वह भी उसी बस में सवार था, जिसमें किन्नौर सांगला के दंपत्ति सवार थे. युवक को ज्यूरी के कोटला में एसजेवीएनइल के ट्रेनिंग सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था. एसडीएम ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें. हाथ को साबुन से धोते रहें.
बता दें कि रामपुर के चार लोग एक ही बस में सवार होकर 23 मई को घर वापस लौटे थे. इनमें एक कोरोना पॉजिटिव आया है जबकि दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उनके सैंपल फिर से लिए जाएंगे. एसडीएम ने लोगों को एहतियात बरतने को कहा है. उन्होंने बताया कि लोगों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण अब रामपुर मुख्यालय भी आने से डर रहे हैं.
वहीं, इसको लेकर रामपुर के एक व्यापारी का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव मामला आने से उनमें डर सा पैदा हो गया है, लोग बिना जरूरी काम के घर से भी बाहर नहीं निकल रहे हैं. दुकानों पर भी पूरी एहतियात बरती जा रही है.