रामपुर: शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के पुलिस थाना ननखड़ी में एक नाबालिग ने एक युवक पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे. शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया है.
दरअसल, पुलिस थाना ननखड़ी से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित नाबालिग की मां ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी बेटी के साथ ननखड़ी क्षेत्र का रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म किया है. पुलिस को सौंपी शिकायत में मां ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को पांच माह पूर्व उक्त युवक ने अपहरण कर उसे नारकंडा ले गया था. पांच माह तक उसे होटल में रखकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.
पीड़ित की मां के शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 376 और पोक्सो एक्ट की धारा 4,5 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई थी. वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम रवाना कर दी गई थी. पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा कर गुरुवार को कोर्ट में पेश कर दिया है.
पढ़ें: गुड़िया मामले पर परिजनों ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, न्याय की उठाई मांग