ETV Bharat / state

रामपुर पुलिस ने चिट्टे के साथ 3 को किया गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - रामपुर में तीन युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार

रामपुर पलिस ने 64.46 ग्राम चिट्टा बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार (Rampur police arrested three youths with Chitta)किया है. जानकारी के अनुसार जब पुलिस टीम कल्याणपुर, पिप्टी रोड पर गश्त कर रहे थी. उसी दौरान तीन व्यक्तियों के कब्जे से 64.46 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर और राज उगलवाने की कोशिश कर रही है.

रामपुर पुलिस ने चिट्टे के साथ 3 को किया गिरफ्तार
रामपुर पुलिस ने चिट्टे के साथ 3 को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : May 17, 2022, 6:38 AM IST

रामपुर: पुलिस ने 64.46 ग्राम चिट्टा बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार (Rampur police arrested three youths with Chitta)किया है. जानकारी के अनुसार जब पुलिस टीम कल्याणपुर, पिप्टी रोड पर गश्त कर रहे थी. उसी दौरान तीन व्यक्तियों के कब्जे से 64.46 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर और राज उगलवाने की कोशिश कर रही है. तीनों युवक वाहन संख्या एचपी06बी-3536 ऑल्टो कार में स्वार थे. तभी पुलिस ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान युवकों से चिट्टा बरामद किया गया.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवकों के नाम मयूर वर्मा उर्फ लव पुत्र सुरेश कुमार वर्मा निवासी वार्ड नंबर 4 नर सिंह मोहला तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 32 वर्ष, आर्यन पुत्र दलीप सिंह निवासी ग्राम शाह पीओ दोफड़ा तहसील रामपुर जिला शिमला आयु 20 वर्ष, सतीश कुमार पुत्र किसान राम निवासी ग्राम ब्रो पीओ रामपुर, तहसील रामपुर जिला शिमला 44 वर्ष से बरामद किया गया.
तीनों युवक वाहन संख्या एचपी06बी-3536 ऑल्टो कार में स्वार थे. तभी पुलिस ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान युवकों से चिट्टा बरामद किया गया.

रामपुर: पुलिस ने 64.46 ग्राम चिट्टा बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार (Rampur police arrested three youths with Chitta)किया है. जानकारी के अनुसार जब पुलिस टीम कल्याणपुर, पिप्टी रोड पर गश्त कर रहे थी. उसी दौरान तीन व्यक्तियों के कब्जे से 64.46 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर और राज उगलवाने की कोशिश कर रही है. तीनों युवक वाहन संख्या एचपी06बी-3536 ऑल्टो कार में स्वार थे. तभी पुलिस ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान युवकों से चिट्टा बरामद किया गया.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवकों के नाम मयूर वर्मा उर्फ लव पुत्र सुरेश कुमार वर्मा निवासी वार्ड नंबर 4 नर सिंह मोहला तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 32 वर्ष, आर्यन पुत्र दलीप सिंह निवासी ग्राम शाह पीओ दोफड़ा तहसील रामपुर जिला शिमला आयु 20 वर्ष, सतीश कुमार पुत्र किसान राम निवासी ग्राम ब्रो पीओ रामपुर, तहसील रामपुर जिला शिमला 44 वर्ष से बरामद किया गया.
तीनों युवक वाहन संख्या एचपी06बी-3536 ऑल्टो कार में स्वार थे. तभी पुलिस ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान युवकों से चिट्टा बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें :मंडी: नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत के सामान चोरी मामले में 2 गिरफ्तार, जांच जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.