रामपुर बुशहर: पुलिस ने तीन युवकों से 7.77 ग्राम चिट्टा बरामद किया (Rampur police recovered chitta)है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस का गश्ती दल जब पाठ बांग्ला आईपीएच कॉलोनी क्षेत्र की गश्त पर था तो इस दौरान एक युवक से 1.29 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. आरोपी की पहचान 29 वर्षीय अजय निवासी हरियाणा के तौर पर हुई है. वहीं,एक अन्य मामले में जब पुलिस का एक गश्ती दल कोर्ट कॉम्प्लेक्स पेट्रोलिंग पर पहुंचा तो इस दौरान उन्होंने दो युवकों से तलाशी मै 6.48 ग्राम चिट्टा बरामद (Rampur police arrested three persons with chitta)किया.
आरोपियों की पहचान 33 वर्षीय अनिल कुमार व 22 वर्षीय संजीव कुमार दोनों निवासी रामपुर के तौर पर की गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रामपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है. वहीं, डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि तीन युवकों से 7.77 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने बताया कि चिट्टे के खिलाफ रामपुर पुलिस ने मुहिम लगातार चलाई हुई और नशे के सौदागरों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : एचएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए संशोधन 14 मार्च तक, जानें कहां होंगे दो अतिरिक्त परीक्षा केंद्र