रामपुर: जल विद्युत स्टेशन ने 19 जुलाई को 10,000 मिलियन यूनिट का बिजली उत्पादन पूर्ण कर एसजेवीएन के इतिहास में एक स्वर्ण पन्ना जोड़ दिया है. इस उपलक्ष्य में परियोजना प्रमुख द्वारा सभी कर्मचारियों, हिमपैस्को और कॉन्ट्रैक्ट लेबर को संबोधित किया गया. परियोजना प्रमुख सुरेश ठाकुर ने रामपुर परियोजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में सभी को अवगत कराया.
ये भी पढ़े: शिमला में बंदरों का आतंक जारी, सरकार ने फिर किया वर्मिन घोषित करने का 'नाटक'
उन्होंने कहा कि सभी विभागों के आपसी तालमेल से जो लक्ष्य साढ़े पांच वर्षों में पूरा होना था, वह मात्र साढ़े चार वर्षों में पूरा हुआ. उन्होंने बताया कि बड़ी कुशलता से विभिन्न परेशानियों पर विजय पाकर अपना अमूल्य योगदान दिया है.
इसके साथ ही जगह-जगह पर बैनर लगाकर परियोजना से जुड़े सभी व्यक्तियों को धन्यवाद एवं बधाई दी गई. इस उपलक्ष्य में सभी विभागाध्यक्षों एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे.