रामपुर: शिमला-रामपुर नेशनल हाइवे पर बिथल में आज सुबह करीब पांच बजे जनरल स्टोर में आग लग गई. देखते ही देखते पूरा जनरल स्टोर आग में जलकर राख हो गया. लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को देकर उनके साथ आग को बुझाने का प्रयास किया,लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी की आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. इस दौरान आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में जुट गए हैं. जहां आग लगी वह पांच मंजिला इमारत है. बताया जा रहा है आग ऊपर से शुरू हुई और नीचे तक पहुंच गई.
एनडीआरएफी भी मौजदू: मिली जानकारी के मुताबिक आग को अभी भी बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. आग को बुझाने के लिए रामपुर, कुमारसैन और आनी से पांच गाड़ियां पहुंची हुई है. वहीं जानकारी के मुताबिक एनडीआरएफी की टीम भी मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि काफी बड़ा नुकसान चौहान जनरल नाम की इस दुकान के संचालक को हुआ है.
आग लगने का कारण साफ नहीं: जानकारी के अनुसार सुभाष निवासी बीरगढ़ कोटगढ़ जिला शिमला के कॉम्प्लेक्स में आग लगी.आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.आग में कितना नुकसान हुआ होगा इसको लेकर राजस्व विभाग की टीम भी मौके पह पहुंच गई है. जनरल स्टोर में हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर आदि सामान था, जो जलकर राख हो गया.
आग बुझाने का प्रयास जारी: वहीं, जानकारी देते हुए तहसीलदार कुमारसैन राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि उनकी टीम मौके पर पहुंच चुकी और आगामी कार्रवाई की जा रही है. आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अभी आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. आग इतनी बेकाबू हो गई है कि बुझाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि इस साल इस इलाके में आगजनी का यह पहला मामला है.