रामपुर बुशहर: नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शुक्रवार को रामपुर बुशहर में कहा कि जो संस्थान कांग्रेस सरकार द्वारा डिनोटिफाइड किए गए हैं यदि उनकी जनता को आवश्यकता नहीं है इस पर यहां के प्रतिनिधि लिखकर दें. उन्होंने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में आज जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक हजार संस्थान कांग्रेस की सरकार द्वारा बंद कर दिए गए हैं. जो लोगों की मांगों पर खोले गए थे. इसी के साथ रामपुर बुशहर में भी 10 महत्वपूर्ण संस्थान बंद किए गए हैं. जिसको लेकर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह सांसद प्रतिभा सिंह वह विधानसभा क्षेत्र रामपुर के विधायक नंदलाल से जवाब तलब किया है. उन्होंने बताया कि यदि इन संस्थानों की क्षेत्र में आवश्यकता नहीं थी तो इस पर वे जनता से बात करने के बाद लिखकर दें कि इनकी जनता को कोई आवश्यकता नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के सत्ता में आते ही वयवस्था परिवर्तन शुरू कर दिया. सबसे पहले वो संस्थान बंद किए जो हमने रामपुर और प्रदेश की जनता की मांग पर खोले थे. कांग्रेस की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. सरकार का काम विकास को गति देना है. पूर्व में भी कई मुख्यमंत्री रहे ऐसा काम किसी ने नहीं किया. संस्थान लोगों की मांग पर खोले थे, जो आपने मांगा वो हमने दिया, लेकिन कांग्रेस ने वो सबसे छीना है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि ननखड़ी में लोक निर्माण विभाग का डिवीजन दिया और अन्य जो सभी रामपुर में संस्थान खोले गए लोक निर्माण विभाग के मंत्री, विधायक रामपुर और सांसद मंडी सपष्ट करें की क्या वे सभी खुलने चाहिए थे. कांग्रेस कहती थी जयराम सरकार ने ऋण लेते हैं, लेकिन इस सरकार ने 7 महीने में ही 8 हजार करोड़ का ऋण लेकर रिकॉर्ड बनाया है , लेकिन हिमाचल प्रदेश में विकास कार्य बंद पड़े हुए हैं. इनके पास अपने सीपीएस व अपनी सुख सुविधा के लिए पैसा है, लेकिन विकास कार्य के लिए पैसे नहीं हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि 10 गारंटियों का तो तमाशा बन गया है. महिलाओं को ठगा गया 1500 रुपये के नाम पर. युवाओं को 5 लाख नौकरी का वादा किया पर लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा है. दूध 80 रुपये लीटर लेंगे, गोबर लेने का वादा अब गारंटियां गले की फांस बन गई हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार ने बिना गारंटी दिए जनता को किए वादों को पूरा किया. 125 यूनिट बिजली दी, महिलाओं को आधा किराया, हिमकेयर योजना चलाई, गांव में पानी का बिल माफ, बिना गारंटी लोगों को सुविधा दी. कांग्रेस ने हमारी सरकार की सहारा योजना को बंदकर गरीब बेसहारा लाचार अक्षम लोगों को मिलने वाली सुविधा को बंद किया.
ये भी पढ़ें- Chintpurni Temple: मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे सीएम सुक्खू, परिवार सहित हवन यज्ञ में डाली आहुतियां