ETV Bharat / state

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: कैबिनेट मंत्रियों सहित अन्य नेताओं ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि - सद्भावना चौक शिमला

देश आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती पर उनको याद कर रहा है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्रियों सहित अन्य नेताओं ने राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया. पढ़ें पूरी खबर... (Rajiv Gandhi Birth Anniversary)

Rajiv Gandhi Birth Anniversary
कैबिनेट मंत्रियों सहित अन्य नेताओं ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 5:36 PM IST

शिमला: प्रदेश भर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 79वीं जयंती में मनाई गई. दरअसल, रविवार को राजधानी शिमला में भी छोटा शिमला के सद्भावना चौक पर स्वर्गीय राजीव गांधी की 79वीं जयंती मनाई गई. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल के साथ-साथ उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, सांसद लोकसभा एवं प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस प्रतिभा सिंह ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की.

दरअसल, छोटा शिमला के सद्भावना चौक पर स्वर्गीय राजीव गांधी की 79वीं जयंती को सद्भावना दिवस के तौर पर मनाया गया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि. इस दौरान एक कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने भजन और देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी. बता दें की हर वर्ष 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्मदिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है. सद्भावना दिवस का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं एवं क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है.

कौन थे राजीव गांधी?: देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी बने थे. वह 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बने थे. बता दें कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी उनकी मां थीं. वहीं, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू उनके नाना थे. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे. उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में 1984-89 तक देश की सेवा की थी. राजीव गांधी 1986 में जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना की. जो ग्रामीण बच्चों को उनके उत्थान के लिए कक्षा 6 से 12वीं कक्षा तक निशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान करती थी. बता दें, इसका संचालन केंद्र सरकार करती है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में संविधान दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती

शिमला: प्रदेश भर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 79वीं जयंती में मनाई गई. दरअसल, रविवार को राजधानी शिमला में भी छोटा शिमला के सद्भावना चौक पर स्वर्गीय राजीव गांधी की 79वीं जयंती मनाई गई. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल के साथ-साथ उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, सांसद लोकसभा एवं प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस प्रतिभा सिंह ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की.

दरअसल, छोटा शिमला के सद्भावना चौक पर स्वर्गीय राजीव गांधी की 79वीं जयंती को सद्भावना दिवस के तौर पर मनाया गया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि. इस दौरान एक कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने भजन और देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी. बता दें की हर वर्ष 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्मदिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है. सद्भावना दिवस का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं एवं क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है.

कौन थे राजीव गांधी?: देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी बने थे. वह 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बने थे. बता दें कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी उनकी मां थीं. वहीं, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू उनके नाना थे. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे. उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में 1984-89 तक देश की सेवा की थी. राजीव गांधी 1986 में जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना की. जो ग्रामीण बच्चों को उनके उत्थान के लिए कक्षा 6 से 12वीं कक्षा तक निशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान करती थी. बता दें, इसका संचालन केंद्र सरकार करती है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में संविधान दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.