ETV Bharat / state

राजीव शुक्ला ने की सुक्खू सरकार के कार्यों की समीक्षा, बोले- जनता से किए वादों पर काम कर रही सरकार - Himachal incharge Rajeev Shukla in Shimla

हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला शुक्रवार को शिमला पहुंचे. यहां उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के दो माह के कार्यकाल की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो वादे जनता से किए थे उन्हें पूरा करने के लिए सरकार पूरी निष्ठा से काम कर रही है. (Rajeev Shukla held meeting in shimla) (Himachal incharge Rajeev Shukla in Shimla) (Congress meeting in himachal)

Rajeev Shukla held meeting in shimla
Rajeev Shukla held meeting in shimla
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 10:12 PM IST

राजीव शुक्ला ने की सुक्खू सरकार के कार्यों की समीक्षा,

शिमला: हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार बने हुए दो माह हो गए हैं. ऐसे में पार्टी हाईकमान अब लोगों से किए वादों पर सुखविंदर सरकार के किए कार्यों की समीक्षा कर रहा है. विशेषकर हिमाचल में चुनावों के दौरान जो वादे किए थे उनको उनको पूरा करने के लिए सुखविंदर सिंह सरकार ने अब तक क्या किया है, इसकी हाईकमान देख रहा है. इसी को लेकर हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला शुक्रवार को शिमला पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उनके मंत्रियों और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, सीपीएस व अन्य नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में सुखविंदर सिंह सुक्खू के दो माह के कार्यकाल की समीक्षा की गई.

विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से दस गारंटियां जनता को दी गई थीं. इसके अलावा कई अन्य वादे भी लोगों से किए गए थे. पार्टी के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला ने इसकी समीक्षा की. उन्होंने कांग्रेस की गारंटियों पर सरकार से रिपोर्ट मांगी. हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने कांग्रेस की 10 गारंटियों में से पहली गारंटी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन लागू करने का फैसला लिया है. इसके एसओपी जारी की जानी है और इसके साथ ही इस अधिसूचना जारी की जाएगी. बताया जा रहा है कि बैठक में मुख्यमंत्री की ओर से इसका ब्यौरा दिया गया. इसके अलावा सरकार ने 1500 रुपए महिलाओं को हर माह देने के साथ ही युवाओं को रोजगार देने के लिए दो कैबिनेट सब कमेटियां गठित की हैं, इनको लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. इसके अलावा अन्य गारंटियों और वादों को पूरा करने को लेकर भी सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी गई.

राजीव शुक्ला ने की सरकार के कार्यों की समीक्षा
राजीव शुक्ला ने की सरकार के कार्यों की समीक्षा

जनता से किए वादों पर काम कर रही राज्य सरकार: इस मौके पर राजीव शुक्ला ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि जनता का धन्यवाद करने के साथ ही वह वादों को समीक्षा करने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार में वादों पर अमल करने का कार्य चल रहा है, सभी सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि संगठन महत्वपूर्ण है, ऐसे में सरकार और संगठन को साथ मिलकर विचार विमर्श किया जा रहा है.

पहले दिन से ही विपक्ष कर रहा सरकार की आलोचना: विपक्ष के सरकार पर जनता से किए वादे न करने के आरोंपों पर राजीव शुक्ला ने कहा है कि कांग्रेस की परंपरा रही है कि जब कोई सरकार बनती है तो वह साल भर उसकी आलोचन नहीं करती, लेकिन यहां तो सरकार बनते ही पहले दिन से ही विपक्ष ने सरकार की आलोचना शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि दरअसल विपक्ष यह स्वीकार नहीं कर पा रहा है कि जनता ने कांग्रेस को चुना है जो कि जनमत का भी अपमान है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को सलाह दी की कम से कम के छह से एक साल का इंतजार तो करें तब जाकर कांग्रेस सरकार की आलोचना करें.

बजट में सरकार में सभी वर्गों के लिए योजनाएं लाएगी सरकार: हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार अपना पहला बजट अबकी बार पेश करेगी. बजट सत्र का शेड्यूल भी कैबिनेट ने तय कर दिया है, जिसको राज्यपाल की मंजूरी मिलना बाकी है. 14 मार्च से 6 अप्रैल तक यह बजट सत्र होगा. इसमें सरकार की गारंटियों और वादों को स्वरूप मिलेगा. बैठक में बताया गया कि सरकार किस तरह सभी वर्गों से किए वादों को पूरा करने के लिए बजट सत्र में कई योजनाएं ला रही हैं.

जल्द मिलेंगे तीन नए मंत्री: हिमाचल में मंत्रीमंडल में तीन सदस्यों को शामिल करने के सवाल पर राजीव शुक्ला ने कहा है कांग्रेस के रायपुर में होने जा रहे महा अधिवेशन के बाद इस पर विचार विर्मश होगा. चेतन शर्मा के बीसीसीआई से इस्तीफा देने के सवाल पर राजीव शुक्ला ने कहा कि उनका इस्तीफा सचिव को मिला है जिसको स्वीकार कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि जल्द उनके स्थान पर नई नियुक्ति होगी.

ये भी पढ़ें: शिमला पहुंचे हिमाचल के नए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, सीएम सुक्खू ने किया स्वागत, कल करेंगे शपथ ग्रहण

राजीव शुक्ला ने की सुक्खू सरकार के कार्यों की समीक्षा,

शिमला: हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार बने हुए दो माह हो गए हैं. ऐसे में पार्टी हाईकमान अब लोगों से किए वादों पर सुखविंदर सरकार के किए कार्यों की समीक्षा कर रहा है. विशेषकर हिमाचल में चुनावों के दौरान जो वादे किए थे उनको उनको पूरा करने के लिए सुखविंदर सिंह सरकार ने अब तक क्या किया है, इसकी हाईकमान देख रहा है. इसी को लेकर हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला शुक्रवार को शिमला पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उनके मंत्रियों और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, सीपीएस व अन्य नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में सुखविंदर सिंह सुक्खू के दो माह के कार्यकाल की समीक्षा की गई.

विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से दस गारंटियां जनता को दी गई थीं. इसके अलावा कई अन्य वादे भी लोगों से किए गए थे. पार्टी के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला ने इसकी समीक्षा की. उन्होंने कांग्रेस की गारंटियों पर सरकार से रिपोर्ट मांगी. हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने कांग्रेस की 10 गारंटियों में से पहली गारंटी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन लागू करने का फैसला लिया है. इसके एसओपी जारी की जानी है और इसके साथ ही इस अधिसूचना जारी की जाएगी. बताया जा रहा है कि बैठक में मुख्यमंत्री की ओर से इसका ब्यौरा दिया गया. इसके अलावा सरकार ने 1500 रुपए महिलाओं को हर माह देने के साथ ही युवाओं को रोजगार देने के लिए दो कैबिनेट सब कमेटियां गठित की हैं, इनको लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. इसके अलावा अन्य गारंटियों और वादों को पूरा करने को लेकर भी सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी गई.

राजीव शुक्ला ने की सरकार के कार्यों की समीक्षा
राजीव शुक्ला ने की सरकार के कार्यों की समीक्षा

जनता से किए वादों पर काम कर रही राज्य सरकार: इस मौके पर राजीव शुक्ला ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि जनता का धन्यवाद करने के साथ ही वह वादों को समीक्षा करने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार में वादों पर अमल करने का कार्य चल रहा है, सभी सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि संगठन महत्वपूर्ण है, ऐसे में सरकार और संगठन को साथ मिलकर विचार विमर्श किया जा रहा है.

पहले दिन से ही विपक्ष कर रहा सरकार की आलोचना: विपक्ष के सरकार पर जनता से किए वादे न करने के आरोंपों पर राजीव शुक्ला ने कहा है कि कांग्रेस की परंपरा रही है कि जब कोई सरकार बनती है तो वह साल भर उसकी आलोचन नहीं करती, लेकिन यहां तो सरकार बनते ही पहले दिन से ही विपक्ष ने सरकार की आलोचना शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि दरअसल विपक्ष यह स्वीकार नहीं कर पा रहा है कि जनता ने कांग्रेस को चुना है जो कि जनमत का भी अपमान है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को सलाह दी की कम से कम के छह से एक साल का इंतजार तो करें तब जाकर कांग्रेस सरकार की आलोचना करें.

बजट में सरकार में सभी वर्गों के लिए योजनाएं लाएगी सरकार: हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार अपना पहला बजट अबकी बार पेश करेगी. बजट सत्र का शेड्यूल भी कैबिनेट ने तय कर दिया है, जिसको राज्यपाल की मंजूरी मिलना बाकी है. 14 मार्च से 6 अप्रैल तक यह बजट सत्र होगा. इसमें सरकार की गारंटियों और वादों को स्वरूप मिलेगा. बैठक में बताया गया कि सरकार किस तरह सभी वर्गों से किए वादों को पूरा करने के लिए बजट सत्र में कई योजनाएं ला रही हैं.

जल्द मिलेंगे तीन नए मंत्री: हिमाचल में मंत्रीमंडल में तीन सदस्यों को शामिल करने के सवाल पर राजीव शुक्ला ने कहा है कांग्रेस के रायपुर में होने जा रहे महा अधिवेशन के बाद इस पर विचार विर्मश होगा. चेतन शर्मा के बीसीसीआई से इस्तीफा देने के सवाल पर राजीव शुक्ला ने कहा कि उनका इस्तीफा सचिव को मिला है जिसको स्वीकार कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि जल्द उनके स्थान पर नई नियुक्ति होगी.

ये भी पढ़ें: शिमला पहुंचे हिमाचल के नए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, सीएम सुक्खू ने किया स्वागत, कल करेंगे शपथ ग्रहण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.