ETV Bharat / state

Himachal Disaster: हिमाचल को आपदा राज्य घोषित करे केंद्र सरकार, प्रदेश में PWD को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान: विक्रमादित्य सिंह - हिमाचल आपदा

हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात के कारण बड़े स्तर पर बर्बादी हुई है. हजारों करोड़ों रुपयों का नुकसान प्रदेश को झेलना पड़ा. पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल को केंद्र से पर्याप्त मदद नहीं मिली है न ही हिमाचल को आपाद राज्य घोषित किया जा रहा है. जिसे लेकर उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा. (Vikramaditya Singh on Himachal Disaster)

PWD Minister Vikramaditya Singh
पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 8:49 AM IST

Updated : Aug 19, 2023, 9:07 AM IST

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक ओर मानसून की आपदा से तबाही का मंजर है. वहीं, दूसरी ओेर पक्ष और विपक्ष में आपदा को लेकर बयानबाजी का दौर भी जारी है. इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में आपदा के समय राजनीति नहीं करनी चाहिए. बल्कि सभी को एकजुट होकर केंद्र के सामने हिमाचल के हितों को रखना चाहिए. प्रदेश को आपदा राज्य घोषित करने की मांग विपक्ष को भी करनी चाहिए, ताकि हिमाचल को केंद्र से ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद मिले.

केंद्र से नहीं मिली पर्याप्त मदद: पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार से जो हिमाचल को मदद मिलनी चाहिए थी, उस तरह की मदद नहीं मिल रही है. केंद्र सरकार ने जो राशि जारी की है वह हर साल मिलने वाली आपदा राशि का हिस्सा है. इसके अलावा हिमाचल को कुछ भी नहीं मिला है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने प्रदेश में हुए नुकसान के लिए अंतरिम राहत देने का मसला उठाया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में 10 से 15 हजार करोड़ का भारी नुकसान हुआ है, ऐसे में केंद्र सरकार को हिमाचल को आपदा राज्य घोषित करने में कोई संकोच नहीं होना चाहिए.

'जल्द बहाल होंगी सड़कें': पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस आपदा में कई लोगों की जान गई है और प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा 2600 करोड़ का नुकसान लोक निर्माण विभाग को हुआ है. प्रदेश में लगातार बारिश से सड़कें बंद हो रही हैं. अभी भी 600 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. विभाग के अधिकारियों को बंद सड़कों को जल्द खोलने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सेब सीजन के लिए सभी सड़कों को जल्द से जल्द बहाल किया जाए.

PMGSY के लिए जताया आभार: विक्रमादित्य सिंह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत केंद्र द्वारा जारी 2643 करोड़ जारी करने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के प्रयासों से प्रदेश को इस आपदा के समय में यह बड़ी सौगात मिली है. इससे प्रदेश में जल्द ही नई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा. इसके लिए पीडब्ल्यूडी ग्लोबल टेंडर जारी करेगा. इसके अलावा सड़क निर्माण की क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

'पूर्व सरकार ले रही PMGSY का श्रेय': विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लिए पूर्व सरकार को श्रेय दिया जा रहा है. अगर यह कार्य पूर्व सरकार के समय का है तो उस समय की सरकार इस पैकेज को क्यों नहीं ले आई. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के प्रयासों से यह पैकेज मंजूर हुआ है. यह जरूर है कि पूर्व सरकार का भी इसमें योगदान रहा है, लेकिन श्रेय की कोई बात नहीं है. मंत्री ने कहा कि जो काम पूर्व सरकार के समय में हुए हैं उनको नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम मौजूदा सरकार करेगी.

जल्द हो सकता है विधानसभा सत्र! इसके अलावा विपक्ष के विशेष विधानसभा सत्र बुलाने के सवाल पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में हर सत्र खास ही होता है. उन्होंने कहा कि संभावना है कि 22 अगस्त की कैबिनेट बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर कोई फैसला हो. इसमें सभी आपदा से संबंधित अपनी बात रखने को स्वतंत्र है.

ये भी पढ़ें: CM Sukhu ने चारों सांसदों पर उठाए सवाल, बोले- वोट लेकर पार्लियामेंट में बैठे हैं, कभी संसद में हिमाचल आपदा को लेकर उठाई आवाज?

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक ओर मानसून की आपदा से तबाही का मंजर है. वहीं, दूसरी ओेर पक्ष और विपक्ष में आपदा को लेकर बयानबाजी का दौर भी जारी है. इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में आपदा के समय राजनीति नहीं करनी चाहिए. बल्कि सभी को एकजुट होकर केंद्र के सामने हिमाचल के हितों को रखना चाहिए. प्रदेश को आपदा राज्य घोषित करने की मांग विपक्ष को भी करनी चाहिए, ताकि हिमाचल को केंद्र से ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद मिले.

केंद्र से नहीं मिली पर्याप्त मदद: पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार से जो हिमाचल को मदद मिलनी चाहिए थी, उस तरह की मदद नहीं मिल रही है. केंद्र सरकार ने जो राशि जारी की है वह हर साल मिलने वाली आपदा राशि का हिस्सा है. इसके अलावा हिमाचल को कुछ भी नहीं मिला है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने प्रदेश में हुए नुकसान के लिए अंतरिम राहत देने का मसला उठाया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में 10 से 15 हजार करोड़ का भारी नुकसान हुआ है, ऐसे में केंद्र सरकार को हिमाचल को आपदा राज्य घोषित करने में कोई संकोच नहीं होना चाहिए.

'जल्द बहाल होंगी सड़कें': पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस आपदा में कई लोगों की जान गई है और प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा 2600 करोड़ का नुकसान लोक निर्माण विभाग को हुआ है. प्रदेश में लगातार बारिश से सड़कें बंद हो रही हैं. अभी भी 600 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. विभाग के अधिकारियों को बंद सड़कों को जल्द खोलने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सेब सीजन के लिए सभी सड़कों को जल्द से जल्द बहाल किया जाए.

PMGSY के लिए जताया आभार: विक्रमादित्य सिंह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत केंद्र द्वारा जारी 2643 करोड़ जारी करने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के प्रयासों से प्रदेश को इस आपदा के समय में यह बड़ी सौगात मिली है. इससे प्रदेश में जल्द ही नई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा. इसके लिए पीडब्ल्यूडी ग्लोबल टेंडर जारी करेगा. इसके अलावा सड़क निर्माण की क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

'पूर्व सरकार ले रही PMGSY का श्रेय': विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लिए पूर्व सरकार को श्रेय दिया जा रहा है. अगर यह कार्य पूर्व सरकार के समय का है तो उस समय की सरकार इस पैकेज को क्यों नहीं ले आई. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के प्रयासों से यह पैकेज मंजूर हुआ है. यह जरूर है कि पूर्व सरकार का भी इसमें योगदान रहा है, लेकिन श्रेय की कोई बात नहीं है. मंत्री ने कहा कि जो काम पूर्व सरकार के समय में हुए हैं उनको नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम मौजूदा सरकार करेगी.

जल्द हो सकता है विधानसभा सत्र! इसके अलावा विपक्ष के विशेष विधानसभा सत्र बुलाने के सवाल पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में हर सत्र खास ही होता है. उन्होंने कहा कि संभावना है कि 22 अगस्त की कैबिनेट बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर कोई फैसला हो. इसमें सभी आपदा से संबंधित अपनी बात रखने को स्वतंत्र है.

ये भी पढ़ें: CM Sukhu ने चारों सांसदों पर उठाए सवाल, बोले- वोट लेकर पार्लियामेंट में बैठे हैं, कभी संसद में हिमाचल आपदा को लेकर उठाई आवाज?

Last Updated : Aug 19, 2023, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.