शिमला: पंचायती राज चुनाव के चलते हिमाचल में पल्स पोलियो अभियान फिलहाल के लिए स्थगित किया गया था. पहले यह अभियान 17 जनवरी को शुरू होना था, लेकिन अब यह अभियान फरवरी माह में शुरु होने जा रहा है. अब यह अभियान 14 फरवरी से शुरू किया जाएगा.
शून्य से पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जानी है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते साल 2020 में यह खुराक बच्चों को नहीं पिलाई गई है. जिसके चलते सरकार ने जनवरी के प्रथम पखवाड़े में पिलाई जानी थी, लेकिन पंचायती राज चुनाव और कोरोना वैक्सीनेशन के चलते यह अभियान अब कुछ समय के लिए स्थगित किया गया था.
पहले 17 जनवरी की तिथि सुनिश्चित की गई थी
सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि पोलियो अभियान के लिए पहले 17 जनवरी की तिथि सुनिश्चित की गई थी, लेकिन कोरोना वैक्सीनेशन के चलते पीएम मोदी के सम्बोधन के बाद इस्की तिथि में बदलाव किया गया था, लेकिन अब यह अभियान 14 फरवरी से शुरू किया जा रहा है.
'घर जाकर पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी'
उन्होंने कहा कि उस दिन हमारा बूथ डे है. उसके अगले दो दिनों तक यह अभियान चलेगा और जो बच्चे 14 फरवरी को छूट जाएंगे उन्हें अगले दो दिनों के अंदर घर जाकर पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी. उन्होंने कहा कि अभियान को लेकर विभाग की ओर से सभी तैयारियां की गई हैं.
इस अभियान के तहत पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी, ताकि सरकार द्वारा पोलियो मुक्त अभियान को सफल बनाया जा सके.
ये भी पढ़ें- आधार केंद्रों की कमी से लोग परेशान, अपडेट करवाने के लिए तय करना पड़ रहा मीलों का सफर