ETV Bharat / state

विक्रमादित्य बोले- शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा स्थापित

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 10:31 AM IST

रविवार को खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में नेहरा शलटू दुर्गोट संपर्क मार्ग का लोकार्पण किया. उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन निगम कि बस को भी हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र का भी लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र में किया स्थापित किया जाएगा. (Vikramaditya inaugurated Nehra Shaltu Durgot road) (Minister Vikramaditya Singh)

Vikramaditya inaugurated Nehra Shaltu Durgot road
Vikramaditya inaugurated Nehra Shaltu Durgot road

शिमला: लोक निर्माण विभाग एवं युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेहरा नाबार्ड के सौजन्य से एक करोड़ 86 लाख रुपए से निर्मित नेहरा शलटू दुर्गोट 5.5 km संपर्क मार्ग का लोकार्पण किया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्गों को सुदृढ़ बनाने के लिए कटिबद्ध है, ताकि ग्रामीणों को अपने उत्पाद निकटतम मंडियों में पहुंचाने में असुविधा ना हो और उनकी आय में वृद्धि संभव हो सके.

उन्होंने इस सड़क पर हिमाचल पथ परिवहन निगम कि बस को हरी झंडी भी दिखाई और इस सड़क को थाची क्षेत्र के साथ जोड़ने का आश्वासन दिया. ताकि दुर्गम क्षेत्र के लोगों को सड़क का लाभ मिल सके. इसके उपरांत उन्होंने 700000 रुपए से निर्मित आंगनवाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया और उपस्थित कन्याओं का अन्नप्राशन किया और एक बूटा बेटी के नाम पौधा रोपित किया. उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेहरा के मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए हर संभव कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह का उन्हें मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए आभार व्यक्त किया.

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेहरा में पटवार वृत्त शीघ्र खोलने का आश्वासन दिया और खेल मैदान को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया. उन्होंने बताया कि जन संवाद के माध्यम से वे क्षेत्र के लोगों से भावनात्मक जुड़ाव बनाए रखेंगे और शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र स्थापित करेंगे. उन्होंने बताया कि कटासनी इनडोर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज स्थापित की जाएगी और युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित किया जाएगा ताकि वे वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौर में सकारात्मक दृष्टिकोण अपना सके और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें. इससे पूर्व स्थानीय पंचायत प्रधान सुमन शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया.

ये भी पढ़ें: 'न्यायालय का आदेश सर्वोपरि, पहले ही बेल पर बाहर हैं राहुल गांधी, जनता को गुमराह न करे कांग्रेस'

शिमला: लोक निर्माण विभाग एवं युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेहरा नाबार्ड के सौजन्य से एक करोड़ 86 लाख रुपए से निर्मित नेहरा शलटू दुर्गोट 5.5 km संपर्क मार्ग का लोकार्पण किया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्गों को सुदृढ़ बनाने के लिए कटिबद्ध है, ताकि ग्रामीणों को अपने उत्पाद निकटतम मंडियों में पहुंचाने में असुविधा ना हो और उनकी आय में वृद्धि संभव हो सके.

उन्होंने इस सड़क पर हिमाचल पथ परिवहन निगम कि बस को हरी झंडी भी दिखाई और इस सड़क को थाची क्षेत्र के साथ जोड़ने का आश्वासन दिया. ताकि दुर्गम क्षेत्र के लोगों को सड़क का लाभ मिल सके. इसके उपरांत उन्होंने 700000 रुपए से निर्मित आंगनवाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया और उपस्थित कन्याओं का अन्नप्राशन किया और एक बूटा बेटी के नाम पौधा रोपित किया. उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेहरा के मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए हर संभव कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह का उन्हें मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए आभार व्यक्त किया.

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेहरा में पटवार वृत्त शीघ्र खोलने का आश्वासन दिया और खेल मैदान को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया. उन्होंने बताया कि जन संवाद के माध्यम से वे क्षेत्र के लोगों से भावनात्मक जुड़ाव बनाए रखेंगे और शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र स्थापित करेंगे. उन्होंने बताया कि कटासनी इनडोर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज स्थापित की जाएगी और युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित किया जाएगा ताकि वे वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौर में सकारात्मक दृष्टिकोण अपना सके और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें. इससे पूर्व स्थानीय पंचायत प्रधान सुमन शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया.

ये भी पढ़ें: 'न्यायालय का आदेश सर्वोपरि, पहले ही बेल पर बाहर हैं राहुल गांधी, जनता को गुमराह न करे कांग्रेस'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.