शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का जवाब कांग्रेस प्रियंका वाड्रा की रैली से देने की तैयारी में जुट गई (Priyanka Vadra Rally in solan) है. प्रियंका वाड्रा की रैली 10 अक्तूबर को सोलन (Congress rally in Solan) में प्रस्तावित की गई है. फिलहाल रैली का स्थान फाइनल नहीं किया गया है. लेकिन सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं (Himachal pradesh congress) ने वर्चुअल बैठक के जरिए इसको लेकर विस्तृत चर्चा की.
बैठक में पालमपुर व सोलन में रैली करवाने को लेकर चर्चा हुई. सोलन में 10 अक्टूबर को यह रैली आयोजित की जा सकती है. इससे पहले प्रियंका वाड्रा की प्रदेश में तीन स्थानों पर रैलियां प्रस्तावित की जा चुकी हैं. इनमें पहले कांगड़ा, फिर सुजानपुर और उसके बाद पालमपुर में रैली होनी थी. लेकिन अभी तक तीनों ही स्थानों पर पार्टी रैलियों को नहीं करवा पाई. ऐसे में अब सोलन में कांग्रेस बड़ी रैली करवाने की तैयारी में (Priyanka Vadra to attend Solan Congress rally) है.
बताया जा रहा है कि रैली का कार्यक्रम लगभग तय है. सिर्फ आधिकारिक तौर पर प्रियंका गांधी वाड्रा के कार्यालय से कार्यक्रम तय होने का इंतजार है. पार्टी ने निर्णय लिया है कि केंद्रीय नेताओं की हर संसदीय क्षेत्र में रैली करवाई जाएगी. सोलन में चुनावी शंखनाद के बाद मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भी रैली करवाई जाएगी. इस रैली में हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और चुनाव समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में तैयार होंगे देश के हाइड्रो इंजीनियर, 5 अक्टूबर को PM करेंगे कॉलेज का शुभारंभ