ETV Bharat / state

शिमला में 6 दिन छुट्टियां बिताने के बाद दिल्ली वापिस लौटी प्रियंका वाड्रा - हिमाचल प्रदेश न्यूज

प्रियंका वाड्रा ने 20 अगस्त तक ही शिमला में रहने की अनुमति ली थी और आज वे वापिस लौट गईं. प्रियंका वाड्रा 15 अगस्त को अपने बच्चों और दोस्तों के साथ शिमला पहुंची थी.

Priyanka Vadra returns to Delhi after staying in Shimla for 6 days
फोटो.
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 10:35 PM IST

शिमला: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शिमला में 6 दिन रहने के बाद गुरूवार दोहपर बाद वापिस दिल्ली लौट गई. दोहपर बाद वे शिमला से बाई रोड दिल्ली के लिए परिवार सहित रवाना हो गई. 6 दिन तक प्रियंका वाड्रा अपने निजी निवास स्थान छराबड़ा में घर के अंदर ही रहीं.

प्रियंका वाड्रा ने 20 अगस्त तक ही शिमला में रहने की अनुमति ली थी और आज वे वापिस लौट गईं. वाड्रा 15 अगस्त को अपने बच्चों और दोस्तों के साथ शिमला पहुंची थी. जिसके बाद 6 दिन तक सभी घर में ही रहे और इस दौरान कहीं भी बाहर घूमने नहीं निकले.

Priyanka Vadra returns to Delhi after staying for 6 days in Shimla
फोटो.

सभी घर के आसपास ही घूमते रहे और अब वापिस लौट गए हैं. बता दें कि प्रियंका वाड्रा ने शिमला आने के लिए 10 अगस्त को कोविड पास के लिए आवेदन किया था. जिसके बाद उन्हें शर्तों के साथ शिमला आने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दी गई.

कोरोना के चलते बिना पास प्रदेश में प्रवेश की अनुमति नहीं है. प्रियंका वाड्रा ने हालांकि शिमला आने के लिए पास के लिए आवेदन किया था, लेकिन दस्तावेज अधूरे होने के चलते कोविड पास नहीं बन पाया था. वहीं, 10 अगस्त को उन्हें प्रदेश में आने की अनुमति दी गई.

शिमला: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शिमला में 6 दिन रहने के बाद गुरूवार दोहपर बाद वापिस दिल्ली लौट गई. दोहपर बाद वे शिमला से बाई रोड दिल्ली के लिए परिवार सहित रवाना हो गई. 6 दिन तक प्रियंका वाड्रा अपने निजी निवास स्थान छराबड़ा में घर के अंदर ही रहीं.

प्रियंका वाड्रा ने 20 अगस्त तक ही शिमला में रहने की अनुमति ली थी और आज वे वापिस लौट गईं. वाड्रा 15 अगस्त को अपने बच्चों और दोस्तों के साथ शिमला पहुंची थी. जिसके बाद 6 दिन तक सभी घर में ही रहे और इस दौरान कहीं भी बाहर घूमने नहीं निकले.

Priyanka Vadra returns to Delhi after staying for 6 days in Shimla
फोटो.

सभी घर के आसपास ही घूमते रहे और अब वापिस लौट गए हैं. बता दें कि प्रियंका वाड्रा ने शिमला आने के लिए 10 अगस्त को कोविड पास के लिए आवेदन किया था. जिसके बाद उन्हें शर्तों के साथ शिमला आने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दी गई.

कोरोना के चलते बिना पास प्रदेश में प्रवेश की अनुमति नहीं है. प्रियंका वाड्रा ने हालांकि शिमला आने के लिए पास के लिए आवेदन किया था, लेकिन दस्तावेज अधूरे होने के चलते कोविड पास नहीं बन पाया था. वहीं, 10 अगस्त को उन्हें प्रदेश में आने की अनुमति दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.