शिमलाः ठियोग तहसील के साथ लगते दशाल गांव के शौंकिया राम व बालक के घर में बीते दिनों हुई आगजनी की घटना से पूरा परिवार बेघर हो गया था. ऐसे में एक निजी संस्था ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं. एसडीएम ठियोग के माध्यम से पीड़ित परिवार को राहत सामाग्री प्रदान की.
बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा संस्था ने उठाया
संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को मोबाइल फोन व जरूरी घरेलू सामान दिया गया. संस्था ने पीड़ित परिवार के दोनों बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने का जिम्मा भी उठाया है. गुरमीत सिंह ने कहा कि पूरे परिवार को गोद लिया गया है. जब तक पीड़ित परिवार के लिए पूरा मकान बनकर तैयार नहीं हो जाता, तब तक संस्था द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा.
शिमला के कई क्षेत्रों में संस्था कर चुकी लोगों की मदद
नोफल संस्था इससे पहले भी कई लोगों की मदद कर चुकी है. कोरोना काल में संस्था ने लोगों की काफी मदद की है. रिपन अस्पताल, आईजीएमसी व पीजीआई में भी संस्था की ओर से फ्री लंगर का आयोजन किया जाता है.
ये भी पढ़ेंः- नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित पांच कांग्रेस विधायक निलंबित, विधानसभा अध्यक्ष की बड़ी कार्रवाई
ये भी पढ़ें: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार, निशाने पर विपक्ष