ETV Bharat / state

निजी बस संचालन पर नहीं बनी सहमति, अब रविवार को होगी बैठक

प्रदेश में सोमवार से 50 फीसदी यात्रियों के साथ बसें चलना शुरू हो जाएंगी, लेकिन निजी बस सेवाओं को लेकर अभी असमंजस बरकरार है. आज निजी बस ऑपरेटर की बैठक में बस संचालन को लेकर कुछ नतीजा नहीं निकल सका. अब अगली बैठक रविवार को होना तय हुई है.

SHIMLA
फोटो
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 6:16 PM IST

शिमलाः 11 जून को हुई हिमाचल प्रदेश कैबिनेट में बस संचालन को 50 फीसदी यात्रियों के साथ चलाने की अनुमति दे दी है. सोमवार से प्रदेश भर में बस संचालन शुरू हो जाएगा, लेकिन निजी बस सेवाओं को लेकर अभी असमंजस बरकरार है. आज निजी बस ऑपरेटर की बैठक में कुछ नतीजा नहीं निकल सका. अब यह बैठक रविवार को होगी. रविवार को होने वाली इस बैठक में प्रदेश भर में निजी बस संचालन को लेकर फैसला लिया जाएगा.

रविवार को होगी बैठक

इस बारे में जानकारी देते हुए निजी बस ऑपरेटर यूनियन के महासचिव रमेश कमल ने बताया कि आज वर्चुअल माध्यम से सभी निजी बस ऑपरेटर की बैठक हुई. हालांकि इस बैठक में कुछ आखरी नतीजा नहीं निकल सका. अब बैठक रविवार को होना तय हुई है.

जिला स्तर पर भी होंगी बैठक

रविवार दोपहर 3 बजे होने वाली निजी बस ऑपरेटर यूनियन की बैठक से पहले सुबह के समय जिला स्तर पर भी निजी बस ऑपरेटर बैठक करेंगे. इस बैठक में सामने आने वाली बातों पर दोपहर में होने वाली प्रदेश स्तरीय बैठक में चर्चा होगी.

बस चलाने के पक्ष में कई संचालक

हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट की ओर से निजी बस संचालकों को स्पेशल रोड टैक्स और टोकन टैक्स में राहत दी गई है. जानकारी के अनुसार इस राहत के बाद प्रदेश के कुछ संचालक बस चलाने के हक में हैं, जबकि कुछ प्रदेश सरकार की इस राहत से असंतुष्ट हैं.

सरकार ने माफ किया है स्पेशल रोड और टोकन टैक्स

11 जून को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश सरकार की ओर से निजी बस संचालकों के स्पेशल रोड टैक्स और टोकन टैक्स को माफ करने का फैसला लिया गया है. इस फैसले से निजी बस संचालकों को करीब 40 लाख रुपये का फायदा हुआ है.

ये भी पढ़ें- साहब! 'तूफान से घर की छत उड़ गई, खाने का सारा सामान भी भीग गया'

शिमलाः 11 जून को हुई हिमाचल प्रदेश कैबिनेट में बस संचालन को 50 फीसदी यात्रियों के साथ चलाने की अनुमति दे दी है. सोमवार से प्रदेश भर में बस संचालन शुरू हो जाएगा, लेकिन निजी बस सेवाओं को लेकर अभी असमंजस बरकरार है. आज निजी बस ऑपरेटर की बैठक में कुछ नतीजा नहीं निकल सका. अब यह बैठक रविवार को होगी. रविवार को होने वाली इस बैठक में प्रदेश भर में निजी बस संचालन को लेकर फैसला लिया जाएगा.

रविवार को होगी बैठक

इस बारे में जानकारी देते हुए निजी बस ऑपरेटर यूनियन के महासचिव रमेश कमल ने बताया कि आज वर्चुअल माध्यम से सभी निजी बस ऑपरेटर की बैठक हुई. हालांकि इस बैठक में कुछ आखरी नतीजा नहीं निकल सका. अब बैठक रविवार को होना तय हुई है.

जिला स्तर पर भी होंगी बैठक

रविवार दोपहर 3 बजे होने वाली निजी बस ऑपरेटर यूनियन की बैठक से पहले सुबह के समय जिला स्तर पर भी निजी बस ऑपरेटर बैठक करेंगे. इस बैठक में सामने आने वाली बातों पर दोपहर में होने वाली प्रदेश स्तरीय बैठक में चर्चा होगी.

बस चलाने के पक्ष में कई संचालक

हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट की ओर से निजी बस संचालकों को स्पेशल रोड टैक्स और टोकन टैक्स में राहत दी गई है. जानकारी के अनुसार इस राहत के बाद प्रदेश के कुछ संचालक बस चलाने के हक में हैं, जबकि कुछ प्रदेश सरकार की इस राहत से असंतुष्ट हैं.

सरकार ने माफ किया है स्पेशल रोड और टोकन टैक्स

11 जून को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश सरकार की ओर से निजी बस संचालकों के स्पेशल रोड टैक्स और टोकन टैक्स को माफ करने का फैसला लिया गया है. इस फैसले से निजी बस संचालकों को करीब 40 लाख रुपये का फायदा हुआ है.

ये भी पढ़ें- साहब! 'तूफान से घर की छत उड़ गई, खाने का सारा सामान भी भीग गया'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.