रामपुर बुशहर: शिमला जिले के रामपुर में दत्त महाराज देवता साहिब बसाहरा के नवनिर्मित शिवालय मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा मंगलवार को संपन्न हो गई. इस धार्मिक अनुष्ठान के अंतिम दिन हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की. वहीं, बसाहरू देवता के अधीन आने वाले क्षेत्र की 1 हजार से अधिक जाईयों ने भी इस देव कार्य में शिरकत की. सात दिन तक चले इस कार्यक्रम में जहां विधिवत पूजा आयोजित की गई. क्षेत्र के देवी देवताओं ने अपनी उपस्थिति देकर इस देव कार्य को शांतिपूर्वक तरीके से निपटाया. वहीं, इस कार्यक्रम में मंडी सांसद प्रतिभा सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी उपस्थित रहे
दरअसल, 20 दिसंबर से शुरू हुए इस अनुष्ठान में क्षेत्र के देवी देवताओं ने शिरकत की. 26 दिसंबर को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण मझगांव, राई नाग करतोट, लक्ष्मी नारायण मझेवली, छिच्चा कालेश्वर देवठी, गसो काजल देवता, जाख देवता, मुनीष महामाई, डंसा देवता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. सभी देवताओं को बसाहरू देवता ने जोरदार स्वागत किया. मंगलवार को शिखा फेर का आयोजन किया गया. जिसके बाद पूर्णाहुति दी गई. कार्यक्रम के अंत में भोज का आयोजन किया गया.
बसाहरू देवता के मोतबीन शिवसिंह ठाकुर ने कहा कि इस शिवालय मंदिर के निर्माण में करीब 2 करोड़ की लागत आई है. इस मंदिर का निर्माण पुरानी शैली में किया गया है. मंदिर में लकड़ी का इस्तेमाल पूरी तरह से किया गया है. वहीं, छत में पत्थरों के स्लेटों का इस्तेमाल हुआ है. उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की.