ETV Bharat / state

कांग्रेस OPS पर कभी गंभीर नहीं रही: केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह - Shimla visit of Union Minister Jitendra Singh

केंद्रीय मंत्री डॉ.जितेन्द्र सिंह ने कांग्रेस पार्टी को धोखेबाज करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है ,जिसने देश के लोगों को 75 साल तक गुमराह किया. वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कभी ओपीएस मामले में गंभीर नहीं रही. इस बार रिवाज बदलेगा और भाजपा सत्ता में वापस लौटेगी. (Press conference of Union Minister Jitendra Singh)

जितेंद्र सिंह
जितेंद्र सिंह
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 8:58 AM IST

Updated : Nov 2, 2022, 10:15 PM IST

शिमला: केंद्रीय विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी मंत्री डॉ.जितेन्द्र सिंह ने कांग्रेस पार्टी को धोखेबाज करार दिया. शिमला में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है ,जिसने देश के लोगों को 75 साल तक गुमराह किया. यही वजह है कि आज लोगों ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ही लोगों के पास एकमात्र विकल्प है. (Press conference of Union Minister Jitendra Singh)

डबल इंजन सरकार में हिमाचल का विकास: उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने हिमाचल प्रदेश का भरपूर विकास कराया. चाहे बिलासपुर में एम्स, ऊना में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर, 6 मेडिकल कॉलेज, बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क इस सभी उपलब्धियों के कारण हिमाचल में रोजगार और निवेश की नई संभावनाएं उत्पन्न हुई हैं. पिछले पांच सालों में हिमाचल प्रदेश में 41 हजार करोड़ रुपये का निवेश आया है. (Himachal Assembly Election 2022)

कांग्रेस ओपीएस मुद्दे पर गंभीर नहीं रही: ओल्ड पेंशन स्कीम पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस इस विषय पर इतनी गंभीर होती तो पिछली वीरभद्र सरकार के समय इसे लागू कर सकती थी, जबकि यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि 2004 में ओपीएस को समाप्त करने का निर्णय तत्कालीन वीरभद्र सरकार ने लिया था. अब कांग्रेस राजनीतिक लाभ के लिए इस मुद्दे को भुना रही है. (Union Minister Jitendra Singh on Congress)

बारी-बारी का रिवाज खत्म होगा: जितेंद्र सिंह ने कहा कि अगले आने वाले 25 वर्षों में देश के विकास में हिमालयी राज्यों का विशेष योगदान रहने वाला है. इसके लिए हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में बेहतर स्वास्थ्य, आधारभूत ढ़ांचा, रोजगार और बेहतर निवेश को उपलब्ध करवाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. जोंकि डबल इंजन सरकार से ही संभव है. जिससे की आने वाले वर्षों में देश के विकास में हिमाचल जैसे राज्यों का महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित किया जा सके. हिमाचल चुनाव के संर्दभ में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पार्टी के सामूहिक प्रयासों से भाजपा सत्ता में दोबारा वापसी करेगी और प्रदेश में बारी-बारी सरकार बदलने का रिवाज समाप्त होगा. (Shimla visit of Union Minister Jitendra Singh)

पीएम मोदी की तारीफ: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा येाजना आयुष्मान भारत जनता को समर्पित की और उसी तर्ज पर हिमाचल में हिमकेयर योजना को प्रदेश की जयराम सरकार ने लागू किया,जोंकि डबल इंजन सरकार के कार्यों का उत्कृष्ट उदाहरण है. महिलाओं के स्वास्थ्य का खयाल रखते हुए और उन्हें धुएं से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत हिमाचल में 1 लाख 38 हजार महिलाओं को मुफ्त घरेलू गैस कनेक्शन दिए गए. (Union Minister Jitendra Singh praised Modi)

ये भी पढ़ें : अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी आज यहां करेंगे रैलियां, जानें पूरा शेड्यूल

शिमला: केंद्रीय विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी मंत्री डॉ.जितेन्द्र सिंह ने कांग्रेस पार्टी को धोखेबाज करार दिया. शिमला में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है ,जिसने देश के लोगों को 75 साल तक गुमराह किया. यही वजह है कि आज लोगों ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ही लोगों के पास एकमात्र विकल्प है. (Press conference of Union Minister Jitendra Singh)

डबल इंजन सरकार में हिमाचल का विकास: उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने हिमाचल प्रदेश का भरपूर विकास कराया. चाहे बिलासपुर में एम्स, ऊना में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर, 6 मेडिकल कॉलेज, बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क इस सभी उपलब्धियों के कारण हिमाचल में रोजगार और निवेश की नई संभावनाएं उत्पन्न हुई हैं. पिछले पांच सालों में हिमाचल प्रदेश में 41 हजार करोड़ रुपये का निवेश आया है. (Himachal Assembly Election 2022)

कांग्रेस ओपीएस मुद्दे पर गंभीर नहीं रही: ओल्ड पेंशन स्कीम पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस इस विषय पर इतनी गंभीर होती तो पिछली वीरभद्र सरकार के समय इसे लागू कर सकती थी, जबकि यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि 2004 में ओपीएस को समाप्त करने का निर्णय तत्कालीन वीरभद्र सरकार ने लिया था. अब कांग्रेस राजनीतिक लाभ के लिए इस मुद्दे को भुना रही है. (Union Minister Jitendra Singh on Congress)

बारी-बारी का रिवाज खत्म होगा: जितेंद्र सिंह ने कहा कि अगले आने वाले 25 वर्षों में देश के विकास में हिमालयी राज्यों का विशेष योगदान रहने वाला है. इसके लिए हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में बेहतर स्वास्थ्य, आधारभूत ढ़ांचा, रोजगार और बेहतर निवेश को उपलब्ध करवाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. जोंकि डबल इंजन सरकार से ही संभव है. जिससे की आने वाले वर्षों में देश के विकास में हिमाचल जैसे राज्यों का महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित किया जा सके. हिमाचल चुनाव के संर्दभ में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पार्टी के सामूहिक प्रयासों से भाजपा सत्ता में दोबारा वापसी करेगी और प्रदेश में बारी-बारी सरकार बदलने का रिवाज समाप्त होगा. (Shimla visit of Union Minister Jitendra Singh)

पीएम मोदी की तारीफ: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा येाजना आयुष्मान भारत जनता को समर्पित की और उसी तर्ज पर हिमाचल में हिमकेयर योजना को प्रदेश की जयराम सरकार ने लागू किया,जोंकि डबल इंजन सरकार के कार्यों का उत्कृष्ट उदाहरण है. महिलाओं के स्वास्थ्य का खयाल रखते हुए और उन्हें धुएं से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत हिमाचल में 1 लाख 38 हजार महिलाओं को मुफ्त घरेलू गैस कनेक्शन दिए गए. (Union Minister Jitendra Singh praised Modi)

ये भी पढ़ें : अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी आज यहां करेंगे रैलियां, जानें पूरा शेड्यूल

Last Updated : Nov 2, 2022, 10:15 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.