शिमला: प्रदेश के स्कूलों में शनिवार 7 दिसंबर से होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम ऑनलाइन ही एक क्लिक पर उपलब्ध होगा. इस परीक्षा परिणाम को ऑनलाइन डैशबोर्ड पर प्रकाशित किया जाएगा और एक बटन दबाने से सभी छात्र, अभिभावक, शिक्षक और सरकारी कर्मचारी परिणामों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी समीक्षा बैठक ली है. शिक्षा मंत्री ने सभी जिला उपायुक्तों और शिक्षा विभाग के जिला अधिकारियों के साथ इन परीक्षाओं की समीक्षा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जिसके माध्यम से सभी जिलों ने शिक्षा मंत्री को प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी की जानकारी दी.
बता दें कि प्रदेश में पहली बार प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं और यह परीक्षाएं स्कूलों में 7 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी. प्री बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों के आधार पर ही विद्यार्थियों को फाइनल परीक्षाओं की तैयारियों में सुधार के लिए सभी स्कूल एक योजना तैयार करेंगे.
10वीं और 12वीं कक्षा की यह प्री-बोर्ड परीक्षाएं करवाई जा रही हैं जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक कमजोरियों का आंकलन करना और बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में सुधार लाना है. वहीं, शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रयासों और कठिन परीक्षण के माध्यम से प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने की प्रतिशतता 80 फीसदी तक रहने की उम्मीद जताई जा रही है जिसका आंकलन इन प्री बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर किया जाएगा.