ETV Bharat / state

प्रतिभा सिंह ने MC Shimla Election को लेकर की बैठक, कार्यकर्ताओं से कहा की हल्के में न लें चुनाव

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से शिमला नगर निगम चुनाव के लिए एकजुटता के साथ कार्य करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शिमला नगर निगम चुनाव को हल्के में न लें और एकजुटता से चुनाव लड़ें. (Pratibha Singh regarding MC Shimla Election) (Pratibha Singh on MC Shimla Election)

Pratibha Singh regarding MC Shimla Election
Pratibha Singh regarding MC Shimla Election
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 7:52 PM IST

शिमला: हिमाचल में सरकार बनाने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू की पहली परीक्षा नगर निगम शिमला के चुनाव में होगी. प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी और सरकार के लिए नगर निगम शिमला के चुनाव अहम हो गए हैं. यही वजह है कि कांग्रेस ने इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में आज पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में इस संबंध में बैठकें की. इन बैठकों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी तजेंद्र पाल सिंह बिट्टू विशेष तौर पर मौजूद रहे.

Pratibha Singh regarding MC Shimla Election
प्रतिभा सिंह ने MC Shimla Election को लेकर की बैठक

प्रतिभा सिंह की नसीहत एकजुटता से रहें: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से शिमला नगर निगम चुनाव के लिए एकजुटता के साथ कार्य करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के लिए शिमला नगर निगम चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसे हल्के से नहीं लिया जाना चाहिए. प्रतिभा सिंह ने नगर निगम के बैठक में उपस्थित वार्ड के सदस्यों व कार्यकर्ताओं से पार्टी प्रत्याशियों को लेकर उनके सुझावों व विचारों को भी सुना. प्रतिभा सिंह ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि नगर निगम चुनावों के लिए पार्टी प्रत्याशियों का चयन सर्वसम्मति से किया जाना चाहिए और टिकट जीत की क्षमता रखने वाले कार्यकर्ताओं को ही मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिमला नगर निगम के विकास के लिए कांग्रेस की जीत बहुत जरूरी है और इसके लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा.

विधानसभा चुनावों की तरह एमसी चुनावों में भी जोश के साथ करें काम: इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी तजेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह इन चुनावों के लिए पूरी लगन के साथ काम करें. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के लिए कार्य किया, ठीक उसी तरह पूरे जोश के साथ नगर निगम चुनावों में पार्टी की जीत के लिए कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत का एक बहुत बड़ा संदेश पूरे देश में गया है और कांग्रेस की जीत का यह सिलसिला नगर निगम चुनावों में भी जारी रहना चाहिए.

बिट्टू ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला के दिशा निर्देश पर आज की यह बैठक बुलाई गई. उन्होंने कहा कि शिमला नगर निगम चुनावों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी विस्तृत चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस संगठन मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है. इसके लिए उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को बधाई भी दी. बैठक में कसुम्पटी के विधायक एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह, शिमला ग्रामीण के विधायक एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा के अलावा कांग्रेस पार्टी के अन्य पदाधिकारी, पूर्व पार्षद व वार्डों से पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: HIMACHAL: आखिरकार लग गया 19 कॉलेजों में ताला, जयराम सरकार में खोले गए संस्थान बंद करने के आदेश जारी

शिमला: हिमाचल में सरकार बनाने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू की पहली परीक्षा नगर निगम शिमला के चुनाव में होगी. प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी और सरकार के लिए नगर निगम शिमला के चुनाव अहम हो गए हैं. यही वजह है कि कांग्रेस ने इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में आज पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में इस संबंध में बैठकें की. इन बैठकों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी तजेंद्र पाल सिंह बिट्टू विशेष तौर पर मौजूद रहे.

Pratibha Singh regarding MC Shimla Election
प्रतिभा सिंह ने MC Shimla Election को लेकर की बैठक

प्रतिभा सिंह की नसीहत एकजुटता से रहें: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से शिमला नगर निगम चुनाव के लिए एकजुटता के साथ कार्य करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के लिए शिमला नगर निगम चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसे हल्के से नहीं लिया जाना चाहिए. प्रतिभा सिंह ने नगर निगम के बैठक में उपस्थित वार्ड के सदस्यों व कार्यकर्ताओं से पार्टी प्रत्याशियों को लेकर उनके सुझावों व विचारों को भी सुना. प्रतिभा सिंह ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि नगर निगम चुनावों के लिए पार्टी प्रत्याशियों का चयन सर्वसम्मति से किया जाना चाहिए और टिकट जीत की क्षमता रखने वाले कार्यकर्ताओं को ही मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिमला नगर निगम के विकास के लिए कांग्रेस की जीत बहुत जरूरी है और इसके लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा.

विधानसभा चुनावों की तरह एमसी चुनावों में भी जोश के साथ करें काम: इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी तजेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह इन चुनावों के लिए पूरी लगन के साथ काम करें. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के लिए कार्य किया, ठीक उसी तरह पूरे जोश के साथ नगर निगम चुनावों में पार्टी की जीत के लिए कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत का एक बहुत बड़ा संदेश पूरे देश में गया है और कांग्रेस की जीत का यह सिलसिला नगर निगम चुनावों में भी जारी रहना चाहिए.

बिट्टू ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला के दिशा निर्देश पर आज की यह बैठक बुलाई गई. उन्होंने कहा कि शिमला नगर निगम चुनावों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी विस्तृत चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस संगठन मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है. इसके लिए उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को बधाई भी दी. बैठक में कसुम्पटी के विधायक एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह, शिमला ग्रामीण के विधायक एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा के अलावा कांग्रेस पार्टी के अन्य पदाधिकारी, पूर्व पार्षद व वार्डों से पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: HIMACHAL: आखिरकार लग गया 19 कॉलेजों में ताला, जयराम सरकार में खोले गए संस्थान बंद करने के आदेश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.