शिमला/रामपुर: उपमंडल रामपुर में बुधवार को पॉलीथिन हटाओ अभियान चलाया गया. एसडीएम रामपुर के कार्यालय से लेकर पुराने बस अड्डे तक रैली निकाली गई. रैली में रामपुर स्कूल के छात्र व छात्राओं ने लोगों को जागरूक किया.
बता दें कि रामपुर में ये अभियान पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में चलाए जा रहे पॉलीथिन हटाओ अभियान के तहत चलाया गया. इस अभियान में स्कूल के छात्र व छात्राएं और नगर परिषद के सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे. रैली बुधवार सुबह करीब दस बजे एसडीएम कार्यालय से निकली.
तहसीलदार ने कहा कि पॉलीथिन के इस्तेमाल पर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन पड़ोसी राज्य से विभिन्न प्रकार के पदार्थों की पैकिंग में पॉलिथीन काफी मात्रा में प्रदेश में आ रहा है, जिससे पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अभियान को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करें और लोगों को इस अभियान में शामिल करके कूड़े-कचरे के रूप में पड़े सारे पॉलीथिन को एकत्रित करके स्टोर करें.
तहसीलदार ने कहा कि एकत्रित पॉलीथिन को लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया जाएगा और अन्य शेष पॉलीथिन का वैज्ञानिक ढंग से प्रबंधन किया जाएगा. एकत्रित पॉलीथिन का उपयोग जिला में सड़कों के निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से रूचि लेकर कचरे के रूप में बिखरा पॉलीथिन एकत्रित करता है तो उसे सरकार द्वारा निर्धारित दर पर खरीद कर सड़कों के निर्माण के उपयोग में लाया जाएगा.
तहसीलदार ने कहा कि पॉलीथिन के उपयोग से पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि पॉलीथिन जिस भी जगह फेंका जाता है, वहां पर कोई भी पेड़-पौधा नहीं उग पाता है.