बिलासपुर: पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है. इस दौरान पुलिस ने मार्च में 282 शराबी चालकों के चालान किए और 9 लाख 41 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराब पीकर वाहन चलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि अदालत में 190 आरोपी चालकों को दोषी करार देते हुए एक-एक दिन की सजा सुनाई गई है और 97 वाहन चालकों के लाइसेंस भी रद्द किए गए है. नशे की हालत में वाहन चलाने से जहां हादसों का भय बना रहता है, वहीं बेकसूर लोगों को भी जान से हाथ धोना पड़ता है. ऐसे हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने ये कदम उठाया है.
गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक सीता राम मरडी ने प्रदेश भर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से निपटने के आदेश दिए हुए हैं. इसी कड़ी में बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने भी जिला के सभी थाना-चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित बनाने के आदेश दिए हुए हैं.
डीएसपी बिलासपुर संजय कुमार ने बताया कि मोटर वाहन एक्ट के तहत 97 शराबी वाहन चालकों के लाइसेंस रद्द किए हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से 97 चालकों के लाइसेंस निलंबित करने के लिए संबंधित लाइसेंस जारीकर्ता अधिकारियों को भेज कर रद्द करवाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से 264 चालानों को निपटारे के लिए विभिन्न अदालतों में भेजा गया था, जिन से 9 लाख 41 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.