शिमला/ठियोग: हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के लिए प्रदेश पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. कर्फ्यू के बीच लोगों के आने-जाने पर पूरी पाबंदी है. बाजारों में लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस लगातार एनएच 5 पर स्थित ठियोग और मतियाना के बाजारों में पहरा लगा रही है.
बता दें कि लॉकडाउन के चलते पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. दुकानदारों को दुकान खोलने की अनुमति नहीं है. वहीं पूरे बाजार और सड़कों पर पुलिस ने पैनी नजर रखी हुई है. ठियोग में पुलिस थाना के पास और रोहड़ू, कोटखाई की ओर जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने पूरी तरह नाकाबंदी की हुई है और किसी भी वाहन को बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा.
गौर रहे कि पुलिस की सख्ती के बावजूद भी ठियोग बाजार में कुछ लोग घूमते दिखाई दे रहे हैं. कई गाड़ियों को पुलिस ने नाका लगाकर वापस भेज दिया और उनके चालान भी किए. इस दौरान ठियोग में एक युवक को पुलिस ने मुर्गा बना दिया और उसे घर से बाहर निकलने के लिए लिखित रूप से माफी मांगवाई. इसके साथ ही पुलिस ने कई लोगों को अस्पताल की ओर जाने के लिए परमिशन दे दी, लेकिन कई लोग अस्पताल के बहाने घूमने निकल गए, जिनके साथ पुलिस ने सख्ती बरती.
डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह का कहना है कि कर्फ्यू के दौरान लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है. इसके बावजूद भी कुछ लोग सड़कों पर निकल रहे हैं. ऐसे में कई लोगों के साथ सख्ती बरती गई है और एक मामला भी दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा की लोग घरों से बाहर ना निकले नहीं तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी को कोई परेशानी हो रही है तो पुलिस से संपर्क करें.