रामपुर: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. प्रशासन लगातार लोगों को नदी-नालों के किनारे से दूर रहने की अपील कर रहा है. ऐसे में भी कुछ लोग अपनी जान को हथेली पर रखकर नदी किनारे लकड़ियां पकड़ने चले जाते हैं.
ताजा मामला रामपुर क्षेत्र का है जहां दो युवक जलस्तर बढ़ने से सतलुज नदी के बीच फंस गए. गनीमत ये रही कि समय रहते पुलिस जवानों की मदद से दोनों युवकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. नदी के बीच से दोनों युवकों को सुरक्षित निकालने पर लोगों ने पुलिस के प्रयासों की भी तारीफ की है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को रामपुर में छांवटी के समीप सतलुज में दो युवक नदी में लकड़ी पकड़ने गए थे. इस दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया और वह तेज बहाव के बीच फंस गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही लूहरी में तैनात हैड कॉन्स्टेबल प्रीतम सिंह, कॉन्स्टेबल राज कुमार, कॉन्स्टेबल अजय शर्मा ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला. हालांकि खतरे की ज्यादा संभावना होने के लिहाज से इस बारे अग्निशमन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही पुलिस ने दोनों युवकों को रेस्क्यू कर लिया.
हेड कॉन्स्टेबल प्रीतम सिंह ने बताया स्थानीय लोगों ने युवकों को सुरक्षित बाहर निकालने में टीम का साथ दिया. यह दोनों युवक स्थानीय हैं और नदी में लकड़ी पकड़ने आए थे.
एसडीएम आनी चेत सिंह ने भी पुलिस की टीम की सराहना करते हुए लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में नदी-नालों के समीप ना जाएं. एसजेवीएनएल (SJVNL) की तरफ से भी नदी में जलस्तर बढ़ने को लेकर चेतावनी दी गई है.
पानी में गाद की मात्रा बढ़ने के कारण नाथपा बांध से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है. पूरे बरसात के मौसम में यही स्थिति रह सकती है. इसलिए सतलुज नदी के पास नहीं जाएं. अगर कोई व्यक्ति नदी के आसपास दिखाई देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.