रामपुर/शिमला: जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के 15/20 के क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती के मामले लगातार सामने आ रहे है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक ही दिन में उक्त क्षेत्र के चार अलग-अलग जगहों से अफीम के 2096 पौधे उखाड़ने में सफलता हासिल की है. इन मामलों में पुलिस ने अफीम की अवैध खेती कर रहे 4 लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी देते हुए डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने बताया कि अफीम की अवैध खेती के सभी मामले 15/20 क्षेत्र से ही संबंधित हैं. इसमें पहले मामले में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने थीसू देवी निवासी खुंडा गांव डाकघर सरपारा के खेत से 515 अफीम के पौधे उखाड़ कर नष्ट किए.
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने इसी गांव के चेत राम के खेत से 553 अफीम के पौधे नष्ट कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जबकि तीसरे मामले में पुलिस ने बेगमी देवी निवासी कानधार गांव के खेत से 616 अफीम के पौधे बरामद कर नष्ट किए हैं. अफीम की अवैध खेती का चौथा मामला भी इसी गांव का ही है. पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान कानधार गांव के ही शेर सिंह के खेत से 412 अफीम के पौधे उखाड़ फेंके.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में 502 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, शनिवार को 33 लोग हुए ठीक
डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने बताया कि पुलिस ने इन सभी मामलों में करीब 2096 अफीम के पौधे नष्ट किए हैं. सभी मामलों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएसपी अभिमन्यु ने यह भी बताया कि नशे के खिलाफ लगातार रामपुर पुलिस की मुहिम जारी है और आगे भी ये मुहिम जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: हादसे में मौत के बाद युवक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, IGMC का आपातकाल कक्ष सील